विश्व की 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियों की सूची में शामिल सलमान, अक्षय

7/17/2018 9:11:08 PM

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्में भले ही सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों से कम बिजनेस करती हों। बावजूद इसके अक्षय इन तीनों खान्स से कहीं ज्यादा कमाते हैं। फोर्ब्स (Forbes) की सबसे अधिक कमाई करने वाली 100 हस्तियों की लिस्ट में अक्षय कुमार ने अपनी खास जगह बनाई है। लिस्ट से आमिर खान और शाहरुख खान का नाम गायब है, लेकिन सलमान खान इस लिस्ट में अपना नाम शामिल करवाने में कामयाब रहे हैं। फोब्र्स की वर्ष 2018 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हस्तियों की सूची में अक्षय 76 वें और सलमान 82 वें स्थान पर हैं।

फोब्र्स ने कहा कि विश्व के इन 100 लोगों की पिछले 12 महीनों की कुल कमाई 6.3 अरब डॉलर (लगभग 4.31 खरब रुपए) है , जो कि इससे पिछले साल की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है। इस सूची में 11 ऐसे सितारे भी हैं जिनकी कमाई 10 करोड़ डॉलर (लगभग 6.83 अरब रुपए) से अधिक रही है। 

फोब्र्स ने आगे कहा कि अभिनेता अक्षय कुमार (50) ने इस साल 4.05 करोड़ डॉलर (लगभग 3.07 अरब रुपए) की कमाई की है। ‘ टॉयलेट , एक प्रेम कथा ’ और ‘ पैडमैन ’ जैसी हिट फिल्में देने के साथ ही अभिनेता ने करीब 20 ब्रैंड का प्रचार कर भी मोटी कमाई की। फोब्र्स ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने इस साल 3.77 करोड़ डॉलर (लगभग 2.57 अरब रुपए) की कमाई की। सूची में शीर्ष पर काबिज मुक्केबाज मेवेदर की साल भर की कमाई 28.5 करोड़ डॉलर (लगभग 19.49 अरब रुपए) रही। इस सूची में अभिनेता जॉर्ज क्लूनी दूसरे नंबर पर और टीवी स्टार एवं महिला उद्योगपति काइली जेनर तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा सूची में फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (10), पॉप स्टार कैटी पेरी (19), टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (23), गायिका बियॉन्से नॉलेस (35) , लेखिका जे के रॉङ्क्षलग (42) और गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स (66) स्थान पर हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari


Recommended News

Related News