2024 की सबसे प्‍यारी तस्‍वीरें: नए साल पर दिवंगत दिलीप कुमार के घर पहुंचे आमिर खान, सोफे पर बैठी दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो के चरणों में बैठे दिखे एक्टर

1/3/2024 2:56:02 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान जहां एक तरफ अपनी लाडली आइरा खान की शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आइरा  3 जनवरी 2024 को मंगेतर नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। वहीं इसी बीच उनकी कुछ बेहद प्‍यारी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये तस्‍वीरें दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने शेयर की हैं। तस्वीरों में आमिर खान उनकी मां जीनत हुसैन और पूर्व पत्नी किरण राव के साथ दिवंगत दिलीप कुमार के घर पहुंचे।

PunjabKesari

 ये सभी नए साल के मौके पर सायरा बानो के घर पहुंचे थे। इन तस्‍वीरों में आमिर खान सोफे से नीचे फर्श पर सायरा बानो के पैरों के पास बैठे हुए नजर आ रहे हैं।  सायरा ने तस्‍वीरें शेयर करते हुए आमिर खान और अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार के रिश्‍तों का जिक्र किया है। सायरा ने बताया है कि कैसे आमिर खान 'जीवन के सबसे कठिन समय' में उनके साथ खड़े रहे। सामने आई तस्वीरों में, सायरा सोफे पर बैठी हैं, जबकि आमिर खान उनके पास कालीन पर फर्श पर बैठे हुए हैं। सायरा ने इस मुलाकात की चार तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिनमें सोफे पर किरण राव, आमिर खान की मां और बहन नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

सायरा बानो ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा-'हर बदलते कैलेंडर के साथ जीवन के नए आयाम शुरू होते हैं। जैसे-जैसे साल बदलते हैं और समय आगे बढ़ता है, एक नया नजरिया हमारे अस्तित्व में नई जान फूंक देता है। इस पर‍िवर्तन के बीच हमारे रिश्‍ते उनके साथ हमेशा बने रहते हैं जो हमारे साथ हमारे जीवन की यात्रा में बने रहते हैं।'

PunjabKesari

सायरा आगे लिखती हैं-'साहब और मेरे लिए, आमिर हमेशा मौजूद रहे। वो कभी नहीं बदले। आमिर अभी भी दिलीप साहब और भारतीय सिनेमा में उनके द्वारा लाई गई हर चीज के लिए खूब सम्‍मान और प्रशंसा रखते हैं। साहब ने हमेशा आमिर की प्रतिभा की खुलकर तारीफ की है। व्यक्तिगत रूप से मैं भी हमेशा आमिर के आर्ट से प्रभावित रही हूं - न केवल उनकी फिल्मों में, बल्कि जिस तरह से उन्होंने एक एक्टर की भूमिका को अपनाया है। साहब और मेरे जीवन में वह परिवार के सदस्य की तरह हैं।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए सायरा ने आगे लिखा- 'आमिर कुछ बेहद मुश्‍क‍िल वक्‍त में मेरे साथ रहे हैं। मुझे याद है जब मैं दिलीप साहब की आत्मकथा, 'द सब्सटेंस एंड द शैडो' तैयार कर रही थी, तब आमिर ने हर संभव तरीके से आगे आकर सपोर्ट किया। यह ऐसे पल हैं जब आप सच में उस तरह के इंसान की सराहना करेंगे जो फिल्म इंडस्‍ट्री की चकाचौंध और ग्लैमर से परे है। सोमवार को मुझे आमिर, किरण और जीनत आपा, जो कि आमिर की मां हैं, का हमारे घर में स्वागत करने का सौभाग्य मिला। यह अद्भुत था। नए साल की शुरुआत गर्मजोशी, बातचीत और दिलीप साहब के साथ यादों की गलियों में आनंददायक सैर के साथ हुई। यह हंसी-खुशी और यादगार पलों से भरा एक अद्भुत समय था।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News