‘सैरा नरसिम्हा रेड्डी’ के लिए मेकर्स ने इतिहास की किताबों की मदद से बनाये इतने सेट

8/24/2019 3:54:11 PM

नई दिल्ली। साउथ के मशहूर सुपरस्टार चिरंजीवी अपनी आगामी फिल्म ‘सैरा नरसिम्हा रेड्डी' के साथ तेलुगु सिनेमा में कमबैक कर रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन उनके मेंटर के रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म तेलुगु सिनेमा की मल्टीस्टारर कास्ट के साथ एक बड़े बजट की फिल्म है जिसका सबसे बड़ा हिस्सा फिल्म के लिए सेट बनाने और एक्टर्स के कॉस्ट्यूम पर खर्च किया गया है।

Navodayatimes

फिल्म के सेट को 62 करोड़ की लागत में बनाया गया है। फिल्म के लिए कुल 42 सेट का निर्माण किया गया जिनमें से 17 सेट काफी बड़े है। फिल्म से जुड़ी खास बात यह रही कि फिल्म के सेट पर एक दिन एक्टर्स, टेक्नीशियंस, एडिटर्स, स्पॉट बॉय और जूनियर आर्टिस्ट आदि को मिलाकर कुछ 12 हजार लोगों ने एक साथ शूटिंग की थी। 

 

प्रोडक्शन डिजाइनर राजीवन नांबियार ने फिल्म के बजट पर बात करते हुए साझा किया,"फिल्म के सेट का बजट 62 करोड़ के आसपास है। यह बजट इसलिए बढ़ गया क्योंकि इसमें कम से कम वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। मेकर्स ने सेट पर सब कुछ रियल रखा है और 'बाहुबली' की तरह ज्यादा वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है।"

Navodayatimes

फिल्म के लिए बने कुल 42 सेट दो अलग-अलग थीम पर बनाए गए है। कुछ सेट उस दौर के ब्रिटिश इंडिया को ध्यान में रखते हुए बनाये गए और कुछ तब के इंडिया को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए है। दिलचस्प बात ये है कि फ़िल्म की कहानी उस दौर की है जिसकी न तो कोई तस्वीर है और न ही कोई वीडियो है। ऐसे में सेट डिज़ाइन करने के लिए डिज़ाइनर्स को किताबों और इतिहास का सहारा लेना पड़ा।

 

हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर की बात करे तो, इसमें उस अनसुने नायक नरसिम्हा रेड्डी की कहानी को दिखाया गया है, जिसने ब्रिटिशों के साथ अपनी पहली लड़ाई लड़कर भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान एक प्रमुख भूमिका निभाई थी। 

Navodayatimes

यह पीरियड ड्रामा स्वतंत्रता सेनानी उयालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है और इस युद्ध को भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता का पहला युद्ध माना जाता है। फिल्म में श्री अमिताभ बच्चन, डॉ चिरंजीवी, किच्छा सुदीप, विजय सेतुपति, जगपथी बाबू, रवि किशन, नयनतारा, तमन्नाह और निहारिका जैसे उम्दा कलाकारों की टुकड़ी है जो फिल्म को बेमिसाल बनाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Chandan


Recommended News

Related News