''सा रे गा मा पा'' की विनर बनीं नीलांजना रे, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिले 10 लाख
3/7/2022 10:16:51 AM

मुंबई. 6 मार्च को शो 'सा रे गा मा पा' का सफर खत्म हो गया है। नीलांजना रे शो की विनर बनी है। राजश्री बाग और शरद शर्मा को पीछे छोड़ कर नीलांजना रे ने इस खिताब को अपने नाम किया। नीलांजना को ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये मिले। वहीं राजश्री बाग को फर्स्ट रनर अप रहने पर पांच लाख रुपये मिले और शरद शर्मा को सेकेंड रनर अप रहने पर तीन लाख रुपये मिले। नीलांजना को सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं। नीलांजना ने अपनी खुशी जाहिर की है।
नीलांजना ने कहा- 'मैं ट्रॉफी जीतकर बहुत खुश हूं। लेकिन मेरा उद्देश्य सबसे पहले दर्शकों का दिल जीतना था और उनका प्यार हासिल करना था। लोगों से खूब सारा प्यार पाकर अब ट्रॉफी मेरे लिए बोनस की तरह लग रही है।' इतने बड़े खुशी के मौके पर नीलंजना के परिवार का क्या रिएक्शन रहा, उस पर वह बताती हैं- 'वह अभी बहुत खुश हैं और उनकी खुशी मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है। सभी पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए शुभकामनाएं देते हैं और और मेरे पेरेंट्स का हमेशा से यह सपना था कि मैं सारेगामापा जीतूंगी।'
अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए नीलांजना ने कहा- 'सभी इंसान अपनी लाइफ में मुश्किलों का सामना करते हैं। लेकिन मैं खुशनसीब हूं कि मुझे अपनी लाइफ में कुछ बड़ा फेस नहीं करना पड़ा। म्यूजिक सीखना आसान नहीं था और फिर सा रे गा मा पा जैसे बड़े रियलिटी शो में गाना वह भी बेहतरीन सिंगर्स के साथ बहुत मुश्किल था। लेकिन मेरी जर्नी बहुत खूबसूरत रही।'
बता दें नीलांजना पश्चिम बंगाल के एक छोटे से कस्बे की रहने वाली है। नीलांजना 12वीं क्लास की पढ़ाई कर रही है और इसी साल बोर्ड के एग्जाम्स देने वाली है। घर लौटने के बाद नीलांजना अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर देगी। नीलांजना का परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसी उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri: आज करें ये काम, मिलेगा मनचाहे साथी का साथ और पराई स्त्री के चंगुल से छुटकारा

आनंद उत्सव से वृन्दावन का कोना कोना हुआ भक्ति रस से सराबोर, भक्तों के कल्याण के लिए की गई थी शुरुआत

झारखंड में H3N2 ने दी दस्तक, जमशेदपुर की 68 साल की महिला एच3एन2 पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

आज का पंचांग- 20 मार्च, 2023