जेटशेन डोहना लामा के सिर सजा ''सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 9'' का ताज, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिले 10 लाख
1/23/2023 10:37:56 AM

मुंबई. सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 9' का ताज नौ साल की जेटशेन डोहना लामा के सिर सजा है। शो में नीति मोहन, अनु मलिक और शंकर महादेवन ने जज की भूमिका निभाई। वहीं भारती सिंह शो को होस्ट कर रही थी। जेटशेन डोहना लामा को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये मिले।
सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 9 के फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने अपनी जगह बनाई, जिसमें हर्ष सिकंदर, रफा यासमीन, अथर्व बक्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन लामा और न्यानेश्वरी घाडगे का नाम शामिल है। जेटशेन लामा शो की विनर रही और हर्ष सिकंदर और न्यानेश्वरी घाडगे फर्स्ट और सेकंड रनर अप रहे। वहीं फिनाले एपिसोड में जैकी श्रॉफ, अनुराग कश्यप और अमित त्रिवेदी नजर आए।
अपनी जीत पर जेटशेन ने कहा- 'मेरा सपना सच हो गया। सच कहूं को यह मुकाबला काफी मुश्किल भरा था क्योंकि इस सीजन में काफी टैलेंटेड कंटेस्टेंट थे और मैं शुक्रगुजार हूं कि उनके साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला। इस शो में आकर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैं अपने सभी मेंटर्स की भी आभारी हूं। यहां से मैं अपने साथ बहुत सी यादें लेकर जा रही हूं और अब मुझे अपने सिंगिंग के नए सफर का बेसब्री से इंतजार है।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जॉन हॉपकिंस ने लगातार दूसरी बार भारतीय-अमेरिकी छात्रा को ‘दुनिया की सबसे मेधावी छात्रा’ घोषित किया

जेईई-मेन जनवरी सत्र : 20 प्रतिभागियों ने परफेक्ट 100 हासिल किए

गुब्बारे के अवशेष चीन को लौटाने से अमेरिका ने किया इनकार

शादी की खुशियां मातम में बदली: महिला सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम