First Wedding Anniversary: रोहनप्रीत ने शेयर की नेहा संग बिताए हसीन पलों की तस्वीरें, मैरिज एनिवर्सरी पर Mr Singh ने यूं बरसाया Mrs Kaur पर प्यार
10/24/2021 3:06:01 PM

मुंबई: बी-टाउन की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर को पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर रोहनप्रीत ने अपने मिसेज कौर को खास अंदाज में विश किया। उन्होंने पोस्ट शेयर कर नेहा पर खूब प्यार लुटाया। रोहन ने पहली एनिवर्सरी पर नेहा संग बिताए हसीन पलों की तस्वीरें शेयर की।
पहली तस्वीर में नेहा रोहन की गोद में बैठी दिख रही हैं। तस्वीर में दोनों एक दूसरे में खोए दिख रहे हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर में रोहन और नेहा घर के दरवाजे के बाहर खड़े दिख रहे हैं। वहीं दरवाजे के पास जमीन पर फूलों से हैप्पी एनिवर्सरी लिखा है।
तीसरी तस्वीर में दोनों फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं। नेहा और रोहन इस दौरान केक काट रहे हैं।
वहीं चौथी तस्वीर में दोनों अपनी गोद में बेबी उठाए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर रोहन ने लिखा-'पिछले एक साल में मेरा जीवन! हमें सालगिरह मुबारक !!शुक्र कुछ सबसे खूबसूरत और स्थायी यादें जो मुझे अपने जीवन के सबसे कीमती व्यक्ति और प्यार के साथ जीने को मिली हैं नेहा कक्कड़ तुम मेरी सब कुछ हो !! सच्ची नेहू का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता !!!!'
'पिछला एक साल मेरे लिए बहुत खास रहा। साल मेरे लिए पलक झपकते ही बीत गया। मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा है एक साल हो भी गया.. आप सभी को धन्यवाद नेहू और परिवार..मैं मॉम डैड टोनी भाई सोनू दीदी जीजू भाभी और परिवार के सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे खुले हाथों से स्वीकार किया और मुझे अपना सारा प्यार बहुतायत में दिया। हम पर हमेशा अपना प्यार बरसाने वाले #NeHearts और हमारे शुभचिंतकों को नहीं भूल सकता #NehuPreet'
नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में रोहनप्रीत संग शादी रचाई थी। उन्होंने चंडीगढ़ में वेडिंग रिसेप्शन दिया था जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं। शादी से ठीक पहले उनकी लव-स्टोरी की चर्चा जोरों पर हुई थी। दोनों की मुलाकात 'नेहू दा व्याह' के सेट पर हुई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त