रितेश देशमुख ने भी अमेरिका में किया सूर्यग्रहण का दीदार, देखें PHOTO

8/22/2017 10:08:16 AM

अमेरिका: तकरीबन सौ साल बाद अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण लग रहा है। इतना ही नहीं इस सूर्य ग्रहण का पहली बार लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है। ऐसे में अमेरिका के लोग भी इस सूर्य ग्रहण का नजारा ले रहे हैं। इतना ही नहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प प्रेटेक्टिव चश्मे से वॉशिंगटन के व्हाइट हाउस में सूर्य ग्रहण का नजारा लेते देखा गया।

इसके साथ-साथ रितेश देशमुख ने भी इस मौके का पूरा फायदा उठाया। वह इन दिनों अमेरिका में ही हैं। उन्होंने सूर्य ग्रहण का नजारा लेते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।

बताया जा रहा है कि अमेरिका के 14 राज्यों में अलग-अलग समय पर बिल्कुल स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। अमेरिका में इस सूर्य ग्रहण का महत्व इतना ज्यादा है कि वहां इसे देखने के लिए कंपनियों ने छुट्टी की घोषणा कर रखी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News