आखिर क्यों फिल्मों में पिता का रोल नहीं निभाना चाहते ऋषि कपूर, जानें

11/25/2019 11:59:36 PM

मुंबईः दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल में आईं फिल्मों ‘‘मुल्क'' और ‘‘कपूर एंड संस'' के लिए सराहे गए दिग्गज एक्टर ने कहा कि वह ऐसी भूमिकाओं की तलाश में हैं जिनका फिल्म की कहानी पर असर हो। कपूर ने कहा, ‘‘मैं सच में अपने काम से प्यार करता हूं और मैं इसे लेकर जुनूनी हूं। किरदार की लंबाई महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि मैं किसी फिल्म में हीरो या हीरोइन के पिता जैसी कोई महत्वहीन भूमिका नहीं निभाना चाहता। मैंने पहले ऐसा किया था लेकिन हर चीज से सीख मिलती है।'' 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं ऐसी भूमिकाएं करना चाहता हूं जो कहानी में योगदान दें।'' कपूर 1970 में आई फिल्म ‘‘मेरा नाम जोकर'' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने के साथ अगले साल इस उद्योग में 50 साल पूरे करेंगे। बहरहाल, 67 वर्षीय ऋषि कपूर ‘‘मशीन की तरह चौबीसों घंटे'' काम करने में यकीन नहीं रखते।''
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि हर कलाकार के लिए काम से छुट्टी लेना बहुत जरूरी है। कपूर ने उस दौर को याद किया जब मिथुन चक्रवर्ती और गोविंदा जैसे अभिनेता चार-छह पालियों में काम करते थे। वह अब जीतू जोसेफ की ‘द बॉडी' फिल्म में दिखाई देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News