खुलासा: सामने आई रिया चक्रवर्ती की ITR डिटेल्स, 18 लाख की कमाई में खरीदे 34 लाख के शेयर

8/10/2020 4:34:15 PM

बॉलीवुड तड़का टीम.  सुशांत सिंह राजपूत मामले रिया चक्रवर्ती आज दोबारा ईडी को बयान देने ऑफिस पहुंची। ईडी ऑफिस ने एक्ट्रेस से लगातार पूछताछ जारी है। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी रिया से बरीकी में पूछताछ कर रही है। हाल ही में इंडिया टुडे को रिया की इनकम टैक्स रिटर्न्स की जानकारी हासिल हुई, जिसमें कई बड़ी बातों का खुलासा हुआ है।

PunjabKesari
इन रिपोर्ट्स के मुताबिक-
-2017-18, 2018-19 वित्तीय वर्ष के ITR में रिया चक्रवर्ती की कमाई में अचानक बढ़ोतरी हुई, लेकिन सोर्स का पता नहीं था
-रिया ने कई जगह इन्वेस्ट किया, जो उनकी इनकम से ज्यादा है।
-वित्तीय वर्ष 2017-18 में रिया की कमाई करीब 18 लाख थी।
-वित्तीय वर्ष 2018-19 में रिया ने ITR में 18 लाख रुपये की कमाई दिखाई है।
-2018 से 2019 के बीच में रिया के फिक्स एसेट 96 हजार से बढ़कर 9 लाख तक पहुंच गए।
-2017-18 में 34 लाख रुपये के शेयर कहां से खरीदे, जबकि कमाई 18 लाख ही है।
-रिया का शेयर होल्डर फंड 2017-18 में 34 लाख से 2018-19 में 42 लाख तक पहुंचा।
-इसके अलावा HDFC बैंक, ICICI बैंक में एफडी की भी जांच हो रही है।
-ITR में 2017-2019 के बीच किसी बड़ी ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं है।

PunjabKesari
बता दें सुशांत के परिवार का आरोप था कि सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकाले गए है। इसके साथ कई और खर्च की भी बात की गई है। इन सब आरोपों के बाद ईडी लगातार अपनी जांच कर रही है। रिया के अलावा ईडी एक्ट्रेस के परिवार और उनकी मैनेजर से भी पूछताझ कर रहा है। बताते चले अब इस मामले में सीबीआई सुशांत के परिवार यानि उनके पिता केके सिंह और बहन से भी पूछताछ करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

suman prajapati


Recommended News

Related News