सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी पर रिया चक्रवर्ती ने की गरीब बच्चों की मदद, एक्ट्रेस के इस अंदाज की लोगों ने की तारीफ
1/21/2023 4:26:48 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. दो साल पहले विवादों भरी लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं रिया चक्रवर्ती धीरे-धीरे पहले वाले ट्रैक पर लौट रही हैं। उन्हें अक्सर सिटी में किसी न किसी काम के चलते स्पॉट किया जाता है, जहां वो मीडिया की नजरों से बच नहीं पाती और उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो जाती हैं। आज एक बार फिर एक्ट्रेस को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे पर मुंबई में स्पॉट किया गया, जहां वो गरीब बच्चों को पैसे बांटती नजर आईं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें भी मीडिया के कैमरे में कैप्चर हो गईं, जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रिया चक्रवर्ती ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप और योगा पैंट्स में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कमर पर जैकेट को टाई किया हुआ है।
रिया जैसे ही शॉप से बाहर निकली, बाहर गरीब बच्चों को देख वहां ठहर गई। बच्चों के साथ एक्ट्रेस का बेहद प्यारा रवैया देखने को मिला।
इस दौरान रिया ने बच्चों को फ्रूट्स खाने के लिए पूछा, लेकिन बच्चे ने मना कर दिया और उन्हें टिश्यू खरीदने के लिए कहा। इसके बाद एक्ट्रेस ने बच्चों से टिश्यू खरीदा और उन्हें पैसे दिए। रिया की इन तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया।
बता दें, रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद खूब विवादों में रही थीं। सुशांत के सुसाइड केस के बीच वह ड्रग्स मामले के लेकर बुरी फंसी थी और एक महीने तक उन्हें भायखला जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। लोगों ने भी रिया को जमकर ट्रोल किया था। हालांकि, एक्ट्रेस जेल से बाहर आने के बाद मजबूती से इस बुरे फेज से उभरी थीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!