पिता के जन्मदिन पर रवीना टंडन ने शेयर की बचपन की तस्वीरें, देखें थ्रोबैक वीडियो
2/17/2023 2:51:32 PM

मुंबई। रवीना टंडन ने निर्माता-निर्देशक और अपने दिवंगत पिता रवि टंडन को उनकी जयंती पर बधाई देते हुए उनके बचपन की तस्वीरें शेयर कीं। पिछले साल ही उनका निधन हो गया था। अपने पिता और परिवार के साथ पुरानी तस्वीरों और कुछ नई तस्वीरों वाले अपने वीडियो असेंबल में, रवीना ने अपनी बेटी राशा थडानी की अपने दादा के साथ एक पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे पापा. मिस यू।"
रवीना के पिता रवि टंडन का 87 साल की उम्र में पिछले साल फरवरी में निधन हो गया था। 2020 में एक इंटरव्यू में रवीना ने अपने पिता की फिल्मों के बारे में बात की थी। उन्होने कहा था, “मेरे पिताजी ने जिस तरह से अपने करियर को संभाला, उस पर मुझे बहुत गर्व है। उन्हें एक बहुमुखी निर्देशक के रूप में जाना जाता था। वह खेल खेल में जैसी कॉमेडी फिल्में कर सकते थे और वह जवाब और मजबूर जैसी फिल्में भी कर सकते थे जो मनोवैज्ञानिक थ्रिलर थीं। उन्हें एक सज्जन निर्देशक के रूप में जाना जाता था। अब भी जब मैं आशाजी (आशा पारेख), वहीदाजी (वहीदा रहमान) या मौसमी जी से मिला, तो उनके पास हमेशा उनके बारे में कहने के लिए ऐसी अद्भुत बातें होती हैं। चिंटू जी (ऋषि कपूर) बहुत लंबे समय तक उनके दोस्त रहे।”
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO
