रवीना टंडन ने कही इतनी बड़ी बात, बोली "90 के दशक में सोशल मीडिया रहता तो कई लोग एक्सपोज होते "

11/28/2019 2:26:13 AM

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन 90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री की लीड एक्ट्रेस थीं। जानकारी के लिए बता दें रवीना उस समय के टॉप अभिनेताओं के साथ काम करती थीं। रवीना ने हाल ही में एक चैट शो में हिस्सा लिया और मौजूदा समय में सोशल मीडिया की वजह से समाज में आए बदलाव पर अपनी राय रखी ।
PunjabKesari
उन्होंने इस बारे में भी अपनी प्रतिक्रिया दी कि सोशल मीडिया की सक्रियता से बॉलीवुड में क्या परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं।
PunjabKesari
रवीना ने कहा कि 90 के दशक में सबसे दुखद चीज यह थी कि सोशल मीडिया नहीं था। उस दौरान अखबार और मैगजीन में जो भी छप कर आता था पाठक उस पर ही यकीन कर लेते थे। किसी के पास अपनी राय रखने का कोई माध्यम ही नहीं था।
PunjabKesari
लोग बस अखबार में लिखी बातों पर यकीन कर लेते थे। यदि 90 के दशक में सोशल मीडिया होता तो कई सारे लोग एक्सपोज होते। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News