डिजाइनर रोहित वर्मा के लिए शो स्टोपर बनीं रश्मि, रैंप पर दिखा फैशन का जलवा
3/14/2020 9:30:42 AM

मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बाॅस 13'खत्म होने के बाद भी एक्ट्रेस रश्मि देसाई चर्चा में रहती हैं। शो में एक्ट्रेस के हर लुक को पैंस ने काफी पसंद किया। वहीं घर से बाहर निकलने के बाद भी रश्मि एक के बाद एक शानदार लुक में नजर आ रही हैं।
हाल ही में रश्मि Bombay Times Fashion Week 2020 में पहुंची। इस दौरान उन्होंने डिजाइनर रोहित वर्मा के लिए शोस्टॉपर बनी। इस दौरान रश्मि रेड एंड व्हाइट चोली के साथ मैचिंग लहंगे में खूबसूरत लगी।
इसके साथ उन्होंने एक सोने का नेकपीस,मैचिंग इयररिंग्स और चूड़ियां पहनी थीं। एक्ट्रेस ने सटबल मेकअप,रेड लिपस्टिक और माथे की बिंदी से अपने लुक को पूरा किया था।
हेयरस्टाइल की बात करें तो रश्मि ने हाई बन किया था, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था। रश्मि ने स्टाइलिश अंदाज में रैंप वाॅक किया। रैंप पर रश्मि का काॅन्फिडेंस देखते ही बन रहा था। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हो रही हैं,जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो रश्मि जल्द ही एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 4' में नजर आएंगी। बीते दिनों ही सेट से एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थी। खबरें हैं कि शो में रश्मि नागरानी का किरदर निभा रही हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra navratri: आज से नवरात्रि आरंभ, सबके दुखों का हरण करेंगी ‘मां भगवती आदिशक्ति’

पाकिस्तान में आतंकी हमले में ब्रिगेडियर की मौत, सात अन्य घायल

Mata Vaishno Devi: दिव्यांग श्रद्धालुओं को मिलेगी नि:शुल्क बैटरी कार व घोड़ा सुविधा

Chaitra Navratri 2023: आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ, ये है कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त