प्रतिबंध के बावजदू खालिस्तान के समर्थन में उतरी हार्ड कौर

7/19/2019 10:56:57 AM

मुंबईः हमेशा विवादों में रहने वाली हार्ड कौर एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई है। खालिस्तान समर्थक समूह ‘द सिख फॉर जस्टिस’ पर भारत सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद ब्रिटेन की मशहूर पंजाबी रैपर हार्ड कौर रेफरेंडम के समर्थन में उतर आई हैं। सोशल मीडिया पर 4 दिन पहले पोस्ट किए गए वीडियों में वह रेफरेंडम की टी-शर्ट पहने खालिस्तान का समर्थन करते हुए दिखाई दे रही हैं।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

21 GUN SALUTE TO THE HERO SANT SHAHEED BHINDRAWALE 🙏🏼💙 #captainamrindersingh @sukhbir_singh_badal TERE PYO LAYI SPECIAL GIFT @harsimrat_kaur_badal #khalistanzindabad #khalsa #hardkaur @the_bhindranwale @the.bhindranwale @indianexpress @thetimesofindia @sikh_update @sikhs_for_justice @sikhs.for.justice @sikhsforjustice @_the_bhindranwale @bhindranwale @sikhfederationuk @sikhmuscle @sikhyouthassociation @sikhplace @sikhforce_ @never.forget.1984_

A post shared by HARDKAUR🦅 THE LANKESH (@officialhardkaur) on Jul 13, 2019 at 3:37pm PDT

इसी दौरान सिखों से खालिस्तान के समर्थन में वोट डालने की अपील के साथ ही हार्ड कौर ने आपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारे गए नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले की प्रशंसा में पारंपरिक सिख गायक तरसेम सिंह मोरनवाली द्वारा गाए गए गाने को भी साझा किया।


PunjabKesari


रैपर ने अपने पोस्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को टैग कर सी.एम. के खिलाफ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। खबरों की मानें तो इसे लेकर अब हार्ड कौर पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।


PunjabKesari


आपको बता दें कि हार्ड कौर पर लगभग एक माह पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुप्रचार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। 

 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

REFERENDUM 2020 VOTING STARTS NOVEMBER 2020. @sikhs.for.justice @sikhsforjustice #khalsa #khalistanliberationforce #khalistanzindabad #referendum2020

A post shared by HARDKAUR🦅 THE LANKESH (@officialhardkaur) on Jul 14, 2019 at 1:33pm PDT


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News