PM मोदी को दोनों हाथ जोड़ CM केजरीवाल ने किया नमस्कार, तस्वीरें शेयर कर रणबीर शोरी ने कह डाली चुभने वाली बात
12/7/2022 2:58:02 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी की विरोधी पार्टी आप के सीएम केजरीवाल प्रधानमंत्री को हाथ जोड़कर नमस्कार करते नजर आए। देखते ही देखते उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई और यूजर्स के इस पर ताबड़तोड़ कमेंट आने लगे। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने भी दिल्ली के सीएम की पीएम संग इस तस्वीर को लेकर अपना रिएक्शन दिया। इस संबंध में किया गया एक्टर का ये ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है।
रणवीर शौरी ट्विटर पर पॉलिटिकल पार्टी के नेताओं के गेट-टुगेदर की तस्वीरें शेयर तक लिखा, " तो, #Twitter #India जिन लोगों के लिए आप दिन-रात एक दूसरे से झगड़ा करते हैं, गाली-गलौच करते हैं उन्हें एक-साथ चिल और मेल-मिलाप करते हुए देखकर कैसा महसूस कर रहे हैं ...?
 
So, #Twitter #India, how does it feel to see people for who you fight and abuse each other all day and all night, hanging out civilly with each other? 😅 https://t.co/W8eyLpOUoA
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) December 5, 2022
रणवीर शौरी के इस ट्वीट पर लोग की मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ये सब दोगलापन है..."
वहीं,दूसरे ने कहा, "अभी तो पार्टी शुरू हुई है..." ऐसे ही अन्य कई यूजर्स ने भी कमेंट कर मजे लिए।Abhi to party shuru hui hai😂😂😂
— Saurabh Lakshmanpuri (@SaurabhLakhnavi) December 5, 2022