तमन्ना ने की Ranveer Singh की रक्षा, एक्टर ने कहा- ''आज मैं बहुत प्रोटेक्टेड फील कर रहा हूं''
9/9/2022 7:49:18 PM

नई दिल्ली। तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) स्टारर फिल्म 'बबली बाउंसर' (Babli Bouncer Trailer) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिनमें तमन्ना का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। फिल्म में तमन्ना एक देसी पहलवान का किरदार में निभा रही हैं, जो सड़कों पर गुंडों को पीटती नजर आ रही हैं। वहीं तमन्ना का बाउंसर वाला अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जी हां, सोशल मीडिया पर ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं।
वहीं अब रणवीर सिंह ने भी फिल्म के ट्रेलर की जमककर तारीफ की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर, मधुर भंडारकर और तमन्ना भाटिया को अपनी बांहों में लिए हुए हैं और कह रहे हैं कि मैं आज बहुत प्रोटेक्टेड फील कर रहा हूँ, क्योंकि मेरे पास बबली बाउंसर है, जो मेरी हिफाजत करेगी. इसके साथ ही मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर के ट्रेलर को अपना प्यार देने के लिए रणवीर सिंह को धन्यवाद दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जॉन हॉपकिंस ने लगातार दूसरी बार भारतीय-अमेरिकी छात्रा को ‘दुनिया की सबसे मेधावी छात्रा’ घोषित किया

जेईई-मेन जनवरी सत्र : 20 प्रतिभागियों ने परफेक्ट 100 हासिल किए

Chanakya Niti- आप भी बनना चाहते हैं मुकदर के सिकंदर, Follow करें आचार्य चाणक्य की ये नीति

शादी की खुशियां मातम में बदली: महिला सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम