चीन के बाद अब इटली पहुंची रानी मुखर्जी की फिल्म ''हिचकी'', मचाएगी धमाल

6/30/2019 1:15:59 AM

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की  ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हिचकी‘ ने दुनिया भर में दिल जीता है। दिल को छू जाने वाली और प्रेरणादायक फिल्म ने स्टीरियोटाइप्स को तोड़कर एक प्रगतिशील संदेश दिया है। रानी को एक निर्धारित स्कूल शिक्षक के रूप में दिखाया गया था, जो आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से नादान छात्रों के जीवन को बदलती है, जबकि वह अपनी स्वयं की बीमारी- टॉरेट सिंड्रोम से निपटती है।
PunjabKesari
इस फिल्म को भारत में सफल होते देख चीन में भी रिलीज किया गया था। लेकिन अब चीन में सफलता के झंडे गढ़ते देख फिल्म ‘हिचकी' को इटली में गिफोनी फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। 
PunjabKesari
बता दें फिल्म की कहानी ब्रैड कोहेन की पुस्तक ‘फ्रंट ऑफ द क्लास: हाऊ टॉरेट सिंड्रोम मेड मी द टीचर आई नेवर हैड' पर आधारित है। कम बजट में बनी फिल्म हिचकी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म ‘हिचकी' 19 जुलाई से इटली में होने जा रहे 49वें गिफोनी फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News