Karan Johar Party:19 साल बाद हुआ रानी मुखर्जी-ऐश्वर्या का पैचअप, प्रीति जिंटा से भी दूर हुए Mrs Chopra के गिले शिकवे
5/27/2022 11:58:00 AM

मुंबई: बी-टाउन के गलियारों में स्टार्स के बीच में अनबन होना आम बात है। दशक 80 का हो या 90 का एक्ट्रेसेस का एक-दूसरे से झगड़ा हमेशा की सुर्खियों में रहा है। एक्ट्रेसेस के बीच ये लड़ाई कभी फिल्म के लिए होती है तो कभी प्यार की वजह से ये हसीनाएं एक-दूजे के सामने आ जाती हैं। हालांकि समय के साथ-साथ हसीनाएं भी अपने गिले शिकवे भूल जाती हैंऔर दोस्त बन जाती हैं। ऐसा ही कुछ ऐश्वर्या राय बच्चन और रानी मुखर्जी के साथ भी हो। हाल ही में इन हसीनाओं की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों काफी खुश जर आ रही हैं। इस तस्वीर को देख ऐसा लग रहा है कि दोनों अपने गिले शिकवे भूल गईं हैं। दरअसल, 24 मई को फिल्ममेकर करण जौहर का 50वां बर्थडे था और इस मौके पर रखी गई ग्रैंड पार्टी कई यादगार पलों की गवाह बनी। यह पार्टी जहां एक्स-लवर्स को साथ ले आई।
वहीं कुछ का पैच-अप भी करवा दिया। प्रीति जिंटा अब करण जौहर की बर्थडे पार्टी से अंदर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक तस्वीर में एक ही फ्रेम में करीना कपूर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी नजर आ रही हैं। यह तस्वीर कई मामलों में बेहद अनमोल है। तस्वीरें में करीना, ऐश्वर्या, प्रीति और रानी अपनी स्माइल फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। एक ही फ्रेम में ऐश्वर्या और रानी मुखर्जी तो कई साल बाद साथ नजर आई हैं।
कह सकते हैं कि करीब 19 साल बाद। ये तो हम सब जानते हैं कि 19 साल पहले यानी 2003 में फिल्म 'चलते चलते' के सेट पर जो भी हुआ था उसका असर ऐश्वर्या और रानी मुखर्जी की दोस्ती पर पड़ा था। उससे पहले तक ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी पक्की दोस्त थीं और अकसर साथ नजर आती थीं लेकिन 'चलते चलते' के सेट पर सलमान द्वारा किए गए हंगामे के कारण फिल्म से ऐश्वर्या राय को निकाल दिया गया था। उनकी जगह रानी मुखर्जी को साइन किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या राय को इस बात से धक्का लगा था कि उनकी जगह 'चलते चलते' में रानी मुखर्जी को साइन किया गया है।
इस वजह से और बढ़ी खटास
पहले तो खटास सिर्फ ऐश्वर्या राय की तरफ से थी लेकिन जब ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी हुई तो यह खटास और भी बढ़ गई जिससे दोस्ती ही टूट गई। दरअसल कभी रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन को पसंद करती थीं। दोनों के अफेयर के भी चर्चे थे। बताया जाता है कि जया बच्चन भी रानी मुखर्जी को अपनी बहू बनाना चाहती थीं लेकिन रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के बीच फिल्म 'ब्लैक' में हुए किसिंग सीन के बाद जया बच्चन रानी मुखर्जी पर भड़क गई थीं। उसी के बाद से जया बच्चन और रानी मुखर्जी के बीच खटास आ गई। वहीं जब अभिषेक और ऐश्वर्या ने रानी मुखर्जी को अपनी शादी में नहीं बुलाया तो उन्हें गहरा धक्का लगा था। इस दर्द को उन्होंने कई साल पहले दिए इंटरव्यू में भी शेयर किया था।
रानी मुखर्जी- प्रीति जिंटा ने भी भुलाए गिले-शिकवे
रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। हालांकि दोनों के बीच कैटफाइट तब सामने आई थी जब रानी ने 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में कह दिया था कि रियल लाइफ में वह प्रीति जिंटा की दोस्त नहीं हैं। करण जौहर ने उस एपिसोड में करीना कपूर और रानी मुखर्जी से प्रीति जिंटा के साथ उनके इक्वेशन के बारे में पूछा था। इस पर रानी मुखर्जी ने जवाब दिया था- 'वह कभी दोस्ती थी ही नहीं लेकिन हमारे बीच कमाल का वर्क रिलेशनशिप था। काम करते वक्त मैं और प्रीति बहुत अच्छी तरह घुल-मिल जाते थे।
खासकर 'चोरी चोरी चुपके चुपके' और 'हर दिल जो प्यार करेगा' के वक्त खूब घुल-मिल गए थे। शायद उसी को देख सब समझने लगे थे कि हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं और साथ घूमने जाती हैं। जबकि ऐसा कुछ नहीं था। हम बेस्ट फ्रेंड्स नहीं हैं और न ही हम साथ घूमने जाते हैं। हालांकि अब करण जौहर की पार्टी में रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय और प्रीति सभी ने पुराने झगड़े और गिले-शिकवे भुला दिए। इन तस्वीरों को देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी वायुसेना के ब्रिगेडियर जनरल ग्रेड पर नियुक्ति के लिए भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नामित

Ratha Saptami : हर तरह के कष्ट से छुटकारा पाने के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

भाजपा की दिल्ली इकाई कार्यकारिणी की बैठक में संगठनात्मक मुद्दों, आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करेगी

Corona Update: देश में मार्च 2020 के बाद कोरोना के सबसे कम मामले