न्यू मॉम उपासना कोनिडेला को Ram Charan ने किया बर्थडे विश, वाइफ को दिया क्यूट सरप्राइज
7/21/2023 9:49:39 AM

मुंबई। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण हाल ही में पिता बने हैं। फिलहाल एक्टर अपने पेरेंटहुड को इंजॉय कर रहें हैं। शादी के 11 साल बाद राम चरण और उपासना कोनिडेला ने अपने पहले बेबी का 20 जून 2023 को स्वागत किया। ऐसे में एक्टर के घर में खुशियों भरा माहौल बना हुआ है। ‘RRR’ फेम राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने 20 जुलाई को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया।
न्यू मॉम उपासना कोनिडेला को इस खास दिन पर उनके पति राम चरण ने स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर वाइफ को क्यूट सरप्राइज दिया। वीडियो में देखा गया कि सारे घरवालों ने बेटी के जन्म को लेकर खुशी जाहिर की। सभी परिवार ने उपासना के मां बनने पर अपने इमोशन शेयर किए। यह वीडियो काफी इमोशनल है।
वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो सबसे प्यारी उपसी और एक महीने की शुभकामनाएं प्रिय कारा। आप हमारा सबसे अच्छा उपहार हैं।’ शादी के 11 साल बाद घर में नन्ही परी के जन्म से सारा परिवार बेहद खुश है और इमोशनल भी। वीडियो में उपासना के डिलीवरी डे की झलक भी दिखाई गई है।
फैंस राम चरण के घर में आई नई खुशियों के लिए एक्टर को ढेरों बधाइयां दे रहें हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

कहां हुई चूक, कौन है हार का जिम्मेदार, 5 दिसंबर को कांग्रेस की अहम बैठक

Bad Luck को Good Luck में बदल देती है ये माला, 1 बार अवश्य पहन कर देखें

जयराम रमेश का दावा, चुनावी नतीजों से निराश नहीं, जल्द लोकसभा की चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे

BSP सुप्रीमो मायावती ने 4 राज्यों के नतीजों को बताया अचंभित करने वाला, बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक