Video: 'मोदी जी अमेरिका से मेरे लिए डॉलर ले आना..'PM मोदी से राखी सावंत की अजीब डिमांड
9/25/2021 8:50:24 AM

मुंबई: 'बिग बाॅस' फेम राखी सावंत उन स्टार्स में से हैं जो बेझिझक अपने मन की बात मीडिया कैमरे के सामने रखते हैं। राखी अक्सर ही अपने बेबाक और अजीबो गरीब बयानों की वजह से चर्चा में आ जाती हैं। हाल ही में राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में राखी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से से अमेरिका से अपने लिए कुछ लाने की बात कर रही है। राखी का ये वीडियो उनके जिम बाहर का है जहां पैपराजी भी हमेशा ही चक्कर काटते रहते हैं।
इस दौरान फोटोग्राफर ने राखी से पूछा-'मोदी जी अमेरिका दौरे पर हैं, ऐसे में वह उनके लिए क्या संदेश देना चाहती हैं? मोदी जी वॉशिंगटन गए हैं, हमारे देश को काफी आगे बढ़ा रहे हैं। क्या कहना चाहेंगी ? मोदी जी के लिए आपके दो शब्द।'
ये बात सुनते ही राखी ने फौरन पीएम के नाम एक संदेश दे दिया, जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे। इतना ही नहीं एक-एक कर अपनी डिमांड रखने लगीं। राखी सावंत ने कहा-'नमस्कार मोदी जी, मैं बहुत खुश हूं कि आप अमेरिका गए हैं। वहां के सारे इंडियंस को प्यार देना और उनको मेरा मेसेज देना। बोलना कि मैं आप सबको बहुत प्यार करती हूं।'
इसके बाद राखी ने पीएम मोदी से अपने लिए शॉपिंग करने की भी डिमांड कर डाली और कहा- 'आप वहां से लौटेंगे तो मेरे लिए कुछ शॉपिंग कर लेना, वहां क्या अच्छा मिलता है। आखिर में राखी सावंत पीएम मोदी से डॉलर्स तक लाने की डिमांड करती दिख रही हैं।'' राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

Maha Ashtami Puja: कंजक पूजा के बाद करें ये आरती, मां महागौरी होंगी प्रसन्न

मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड/निगम द्वारा दी गई 130.53 करोड़ रूपए की सहायता राशि, CM नीतीश ने इस सामाजिक पहल की सराहना की

अष्टमी पर कर लें ये छोटे से उपाय, मां दुर्गा की बनी रहेगी परिवार पर कृपा