राकेश रोशन आज भी खुद को मानते है छात्र

7/3/2017 10:06:32 AM

मुंबई:  दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार राकेश रोशन ने भारतीय मनोरंजन उद्योग में 50 साल पूरे कर लिए हैं। इस पर राकेश का कहना है कि समय गुजरने के साथ उन्हें सबसे बड़ी सीख ‘हमेशा छात्र बने रहने की’ मिली है। उन्होंने बधाई संदेशों पर प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को ट्वीट किया, “बधाई के लिए आप सबका धन्यवाद। इन 50 सालों में मैंने जो सबसे अच्छी बात सीखी है, वह है: हमेशा छात्र बने रहो। अपने सपनों को साकार करने की कोशिश कर रहे सभी छात्रों को शुभकामनाएं।”

राकेश रोशन ने 1967 में अपना सिनेमाई सफर शुरू किया और 1970 में फिल्म ‘घर-घर की कहानी से अभिनय की दुनिया में आगाज किया। उन्होंने ‘खट्टा मीठा’, ‘खेल खेल में’ और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News