BB 15: बेस्ट फ्रेंड उमर रियाज और रश्मि देसाई से मिले राजीव अदतिया, #UMRASH फैंस बोले-''हाए मर जावां''
2/1/2022 2:10:18 PM

मुंबई: रियालिटी शो 'बिग बाॅस 15' के दौरान एक्ट्रेस रश्मि देसाई और उमर रियाज के रिलेशनशिप ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों के बीच शो में अलग सी बॉन्डिंग और नजदीकी देखनो को मिली। दोनों एक दूसरे की जिस तरह परवाह करते थे और हक जताते थे उससे ये कयास लगने लगे कि दोनों के बीछ कुछ तो है जो दोस्ती से ज्यादा है।खासतौर पर रश्मि की तरफ से प्यार वाला एंगल ज्यादा दिख रहा था। कई बार तो सलमान खान ने भी दोनों का बढ़ती नजदीकियों पर चुटकी ली। वहीं फैंस इस कपल को #UMRASH का टैग दिया।
फैंस शो के बाहर भी दोनों को एक-साथ देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं। इसी बीच रश्मि और उमर की कुछ तस्वीरें सामने आईं जजो इस समय चर्चा का विषयय है। दरअसल, 'बिग बाॅस 15' के ग्रैंड फिनाले के बाद राजीव अदतिया अपने 'सबसे अच्छे' दोस्त रश्मि देसाई और उमर रियाज से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की। उमर और रश्मि के फैंस दोनों को साथ देख काफी एक्साइडिट हो गए।
तस्वीर में राजीव उमर और रश्मि दोनों संग पोज देते दिख रहे हैं। एक तस्वीर में तीनों कैमरे को देख मुस्कुराते दिख रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में रश्मि और राजीन फनी पोज बनाते दिख रहे हैं। शो के बाद एक बार फिर तीनों को देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे।
फैंस ने खुशी जाहिर की और कमेंट सेक्शन की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने कहा- 'हाए मैं मर जवां❤️❤️❤️❤️?? शुक्र है खुदा'।दूसरे ने कमेंट किया, 'हाए आंखे तरस गई थी'। 'कृपया इसे एक बार के लिए वास्तविक बनाएं -एक लड़की और एक लड़का कभी दोस्त नहीं होते❤️ इसके लिए #umrash। दूसरे ने कहा- कृपया एक साथ लाइव आएं।।
उमर को डेट करने पर रश्मि ने दिया ये जवाब
हाल ही में जब ग्रैंड फिनाले के दौरान सलमान ने रश्मि से पूछा था कि वह उमर रियाज से प्यार करती हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा था-बिल्कुल भी नहीं, वह सिर्फ मेरा अच्छा दोस्त है। इससे ज्यादा और कुछ भी नहीं। उन्होंने यह तक कहा कि वह दोनों दोस्त से ज्यादा और कुछ हो भी नहीं सकते। हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है और न ही आने वाले समय में ऐसा कुछ होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri: आज है साल 2023 का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें मुहूर्त और खास उपाय

नोएडा: समधी की हत्या मामले में फरार चल रहे 3 आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी हुआ बरामद

हिमाचल सरकार के एक साल का जश्न कार्यक्रम थोड़ी देर में, प्रियंका नहीं आएंगी, सुक्खू गिनाएंगे 365 उपलब्धियां

दाला में काला ! PAK में चुनाव से पहले आर्मी चीफ जनरल मुनीर गए अमेरिका, अटकलों का बाजार गर्म