फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लकेर राधिका ने कह डाली ये बात

4/17/2019 1:34:23 AM

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती है जिसके कारण वह काफी सुर्खियों में रहती है। लेकिन इस बार वह जिस कारण सुर्खियों में हैं वजह है अपनी एक बयान। राधिका बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे आउटसाइडर शब्द पसंद नहीं है। यदि मैं डायरेक्टर हूं और मेरा बेटा एक्टिंग करना चाहता है तो मैं उसे लॉन्च क्यों न करूं? आज इंडस्ट्री में दोनों तरह के लोग हैं। एक तरफ रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत जैसे लोगों ने अपनी जगह बनाई है जो किसी फिल्मी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते हैं, वहीं स्टारकिड्स भी हैं।'
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि विदेश में आप ड्रामा स्कूल जाते हैं और फिर रोल्स के लिए ऑडिशन देते हैं। कास्टिंग डायरेक्टर्स की वजह से यहां भी अब चीजें बदल रही हैं। फिल्मों में फीमेल और मेल एक्टर्स को मिलने वाले पैसों में अंतर पर राधिका ने कहा, ‘‘यदि सलमान खान की फिल्म 200 करोड़ कमाती है और मेरी फिल्म एक करोड़ भी नहीं बना पाती है तो जाहिर है कि उन्हें मुझसे ज्यादा पैसे मिलेंगे। वह फिल्म की बॉक्स ऑफिस वैल्यू बढ़ा रहे हैं। इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। हां मैं उन ऐक्टर्स के बारे में कहना चाहूंगी जिनकी भूमिका टिकट की कीमत में नहीं है। जैसे फिल्मों में लीड किरदारों की मां का रोल करने वाली एक्टर को पिता का रोल करने वाले एक्टर से कम पैसे मिलते हैं। वैसे देखा जाए तो राधिका का ये बयान काफी हद तक लोगों को ठीक भी लग रहा है। अब फिल्म स्टार्स राधिका के इस बयान पर क्या रिएक्शन देते है ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News