पंजाब सरकार ने रखी ''छपाक'' की स्पेशल स्क्रीनिंग, उतराखंड सरकार की तरह देगी पेंशन

1/12/2020 8:39:37 PM

बॉलीवुड तड़का डेस्कः बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक इस शुक्रवार को रिलीज हुई है। ये फिल्म एसिड अटैक पीड़ित के ऊपर बनाई गई है। 'छपाक' दिल्ली की एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के संघर्ष पर आधारित है।
PunjabKesari
एसिड अटैक पीडिता के दर्द को बयां करती दीपिका ये फिल्म हजारों ऐसी पीड़िताओं के लिए एक अच्छी कली साबित हो सकती है। अब लोग उनके दर्द का मज़ाक बनाने की बजाए उन्हें और उनके दर्द को समझने की कोशिश करने लगेंगे। शायद इसी से इंस्पायर होकर पंजाब सरकार ने एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए जीरकपुर में फिल्म 'छपाक' की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया।
PunjabKesari
इस दौरान राज्य की सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा, ‘मैं ऐसे हमले की सूरत में एसिड अटैक सर्वाइवर्स द्वारा दिखाई बहादुरी और साहस को सलाम करती हूं’।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठा रही है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि सरकार एसिड अटैक सर्वाइवर्स को आठ हजार रुपए प्रति माह पेंशन प्रदान करती है। प्रति पीड़िता को तीन लाख रुपए तक मुआवजे का प्रावधान है और अब तक 40 पीड़िताओं को मुआवजा दिया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News