दिवंगत एसपी बालासुब्रमण्यम के सम्मान में पुडुचेरी बेकरी ने बनाया उनका चॉकलेट स्टैच्यू, 161 घंटों में बनकर हुआ तैयार

12/24/2020 10:58:40 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम 3 महीने पहले दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनके निधन के बाद आज भी फैंस के दिल में उनकी यादों का सिलसिला यूं ही बर्करार है। वहीं अब एसपी बालासुब्रमण्यम के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए पुडुचेरी में उनका चॉकलेट का स्टैच्यू बनाया गया है। दिग्गज का ये स्टैच्यू सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

PunjabKesari

 

बालासुब्रमण्यम का ये स्टैच्यू पुडुचेरी की एक प्राइवेट बेकरी ने बनाया है। जिसकी लंबाई 5.8 फीट  है और ये स्टैच्यू 339 किलो चॉकलेट से बनाया गया है।

PunjabKesari

 

इस स्टैच्यू के माइक पर ZUKA लिखा गया है। जुका चॉकलेट कैफे में शेफ राजेंद्रन ने अपनी टीम के साथ मिलकर इसे बनाया है। उन्होंने बताया कि इस स्टैच्यू को बनाने में तकरीबन 161 घंटे का वक्त लगा।  

PunjabKesari


बता दें, बालासुब्रमण्यम ने हिंदी फिल्मों के कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है। उन्होंने 16 भारतीय भाषाओं में लगभग 40000 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्हें पद्मश्री और  पद्मभूषण समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है।  

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman prajapati


Recommended News

Related News