सनी लियोनी का विरोध, प्रदर्शनकारियों ने कहा- ‘यह संस्कृति पर हमला’

12/8/2017 9:17:39 PM

मुंबईः अपनी बार्बी और बेबी डॉल इमेज से हटकर सनी बॉलीवुड के बाद साउथ फिल्मों में अपनी नई पारी खेलने जा रही है। नए साल के जश्न को सेलिब्रेट करने के लिए सनी बेंगलुरू में 31 दिसंबर को एक खास प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचेगी।

PunjabKesari

इसी के चलते कुछ कन्नड़ समर्थकों ने एक्ट्रैस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और तस्वीरें भी जलाई। एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कर्नाटक रक्षना वेदिके के हेड आर हरीश ने कहा, 'यह एक प्राइवेट इवेंट है और इस प्रोग्राम की टिकट काफी महंगी है। इस प्रोग्राम में शराब और अन्य कई चीजें शामिल है। सनी को कन्नड़ कल्चर के बारे में नहीं पता है। कन्नड़ संगठन ने विरोध के साथ संगठन ने सनी के प्रोग्राम को कैंसल करने की भी मांग की है।'

PunjabKesari

इस संगठन के लोगों का कहना था कि इस तरह का कार्यक्रम शहर की संस्कृति पर हमला है और इस तरह से नए साल का स्वागत नहीं किया जाता। 

PunjabKesari

केआरवी के एक पदाधिकारी हरीश ने कहा कि एक विज्ञापन कंपनी ने कार्यक्रम का आयोजन किया है जो कि शहर में एक बड़े होटल में होना है। उन्होंने दावा किया कि कार्यक्रम के लिए टिकट केवल कुछ इंफोटेक और बायोटेक कंपनियों से बेचे जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News