बाबा रे बाबाः Lock Upp में पूनम पांडे ने फिर किया टॉपलेस होने का वादा, बोलीं-इस बार ब्रा भी नहीं रहेगी
4/30/2022 11:39:14 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस पूनम पांडे सोशल मीडिया हैंडल पर एडल्ट कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने भारत के विश्व कप जीतने पर टॉपलेस होने का वादा किया था। हाल ही में एक फिर उन्होंने कंगना रनौत के शो लॉक अप में भरपूर वोट मिलने पर ऐसा ही वादा किया। उन्होंने कहा कि अगर लॉक अप में उन्हें वोट मिल गए और सेफ हो गईं तो टॉपलेस हो जाएंगी।
दरअसल, इस सप्ताह के अंत में लॉक अप से बेदखल होने के डर से पूनम पांडे ने कैमरे पर आकर कहा, 'अगर आप मेरे को भर-भरकर वोट्स देते हैं, इस बार टी-शर्ट उतारूंगी, शायद ब्रा भी नहीं रहेगी।'
देखा जाए तो ये पूनम पांडे का बहुत बड़ा बयान है। अब देखना होगा कि ये बड़ा वादा उन्हें शो में बनाए रखने में कितनी मदद करता है। दर्शक उन्हें भर-भरकर वोट देते हैं या नहीं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
बता दें, लॉक अप में पूनम ने पहले भी फैंस से वोट के बदले टॉपलेस होने का वादा किया था। फिर जब कंगना रनौत ने पूनम को वीकेंड में सेफ किया तो उन्होंने टॉप उतारा था, लेकिन उन्होंने ब्रा पहनी हुई थी इसलिए वे अपने वादे पर पूरी तरह से खरी नहीं उतर पाई थीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

यात्रियाें की बढ़ती संख्या के चलते रेलवे ने चलाई 4 समर स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या रहेगा इनका शेड्यूल

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

अंतर्राज्यीय अवैध असला तस्कर को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार