मोदी बायोपिक पर लगी रोक तो फिल्म निर्माता ने दी चुनौती, इस दिन होगी सुनवाई

4/12/2019 11:14:27 PM

मुंबईः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक इन दिनों बहुत ज्यादा सुर्खियां बटौर रही है। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस फिल्म पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग का कहना है कि इस ये फिल्म मोदी को समर्थन करने हेतु चुनावों में प्रोब्लम कर सकती है। इसी लिए इस फिल्म पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई। इसे सुनकर फिल्म की टीम को काफी निराशा हुई।
PunjabKesari
हाईकोर्ट फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ के रिलीज पर चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई रोक को चुनौती देने वाली याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा है कि फिल्म के निर्माताओं की ओर से दायर याचिका पर अगले सोमवार (15 अप्रैल) को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने गत बुधवार को ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी, जिसे निर्माता ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News