मोदी की बायोपिक की रिलीज डेट आई सामनें, अब इस दिन होगी रिलीज

5/4/2019 2:14:43 AM

मुंबईः पीएम नरेंद्र मोदी पर आधारित बायोपिक फिल्म पर काफी समय से संकट मंडरा रहा है। बहुत बार इस फिल्म की रिलीज तारीख आगे बढ़ा दी गई या तो रोक लगा दी। लेकिन अब खबरों सामनें आ रही है कि ये फिल्म 24 मई को रिलीज होगी। जी हां, निर्माताओं ने शुक्रवार को घोषणा किया कि लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के एक दिन बाद 24 मई को विवेक ओबेरॉय अभिनीत यह फिल्म देशभर में रिलीज होगी। ‘पीएम नरेंद्र मोदी' नामक इस फिल्म को पहले 11 अप्रैल को रिलीज किया जाना था। लेकिन चुनाव आयोग ने आचार संहिता का हवाला देते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया। 
PunjabKesari
बता दें कि पिछले महीने अपने आदेश में, चुनाव आयोग ने चुनाव अवधि के दौरान यह कहते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दिया थी कि ऐसी कोई भी फिल्म जो किसी भी राजनीतिक इकाई या व्यक्ति को लाभ पहुंचाती है, उसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रिलीज नहीं किया जाना चाहिए। फिल्म रिलीज होने के एक दिन पहले चुनाव आयोग का आदेश आया था। निर्माता संदीप सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी चलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम अब 24 मई 2019 को अपनी फिल्म रिलीज कर रहे हैं। ऐसा पहली बार है जब किसी फिल्म का प्रचार महज चार दिन के लिए होगा। मुझे उम्मीद है कि अब किसी को भी फिल्म से कोई समस्या नहीं है और हम इस बार रिलीज की उम्मीद कर रहे हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News