पीएम मोदी ने की कुंभ समाप्ति की अपील तो कंगना बोलीं- पहले रमजान समारोह पर लगे रोक फिर...

4/17/2021 2:03:07 PM

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और धार्मिक, समाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखती हैं। हाल ही में कंगना ने रमजान के समारोह पर रोक लगाने के लिए ट्वीट किया। जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है, दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेले को समाप्त करने के लिए ट्वीट किया। जिसके जवाब में कंगना ने रमजान को लेकर ट्वीट किया।

PunjabKesari
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- 'आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।'

PunjabKesari
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा-'मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।'

PunjabKesari
पीएम मोदी के इस ट्वीट्स पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने अपील कर कहा- 'माननीय प्रधानमंत्री जी, कृप्या आपसे निवेदन है कि कुंभ मेला के बाद रमजान में होने वाले मिलन समारोह पर भी पाबंदी लगाई जाये।'

PunjabKesari
बता दें हाल ही में करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर कर दिया है। करण जौहर के इस काम की कंगना ने आलोचना की है और कार्तिक आर्यन को स्पोर्ट किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News