पवन सिंह के फैन ने खेसारी लाल की बेटी-पत्नी को दी रेप की धमकी, एक्टर ने CM नीतीश कुमार से लगाई गुहार
5/3/2022 7:59:13 AM

मुंबई: ग्लैमर की दुनिया में स्टार्स का ट्रोल होना आम बात है। आए दिन कोई न कोई स्टार किसी ना किसी बात को लेकर लोगों के निशाने पर रहता। लेकिन मामला तब और भी पचीदा हो जाता है जब ये ट्रोर्लस स्टार्स की फैमिली तक को बुरा भला कहने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है। इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार खेसारी लाल लोगों के निशाने पर है।
आलम तो ये हुआ है कि उनकी बेटी को रेप की धमकी दी गईं। दरअसल,खेसारी लाल और पवन सिंह के बीच 36 का आंकड़ा देखने को मिलता है। दोनों अभिनेता के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है और ये तनाव विवाद का रूप भी कई बार ले चुका है। लेकिन अब खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की लड़ाई में दोनों के फैंस भी कूद गए हैं।
खुद को पवन सिंह का फैन बताने वाले शख्स ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जो 2 मिनट का है। इस वीडियो में वह खेसारी लाल को गंदी-गंदी गालियां देते हुए नजर आया। इतना ही नहीं इस शख्स ने ये भी कहा कि वह खेसारी लाल को फिर से लिट्टी चोखा सड़कों पर बेचने के लिए मजबूर कर देगा। इस शख्स ने हद को तब पार कर दी, जब वह इस विवाद में खेसारी लाल यादव की पत्नी और बेटी को भी बीच में खींच ले आया। इस शख्स ने एक्टर ने पत्नी और बेटी को भी खूब गालियां दीं।
अगर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ भी ग़लत होता है तो ज़िम्मेदार आप होंगे @bihar_police वालों।
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) May 2, 2022
ये निर्लज विडीओ बना के मेरे परिवार को धमकी दिए जा रहा है ।
बिहार के क़ानून व्यवस्था गुंडों के हाथ गिरवी रख दी गयी है क्या मुख्यमंत्री जी?? pic.twitter.com/padU7vs74C
बेटी और पत्नी को मिली गालियों के बाद खेसारी लाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगाई है। एक्टर ने ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'अगर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ भी गलत होता है तो जिम्मेदार आपकी होगी बिहार पुलिसवालों। ये निर्लज वीडियो बनाकर धमकी दिए जा रहा है। बिहार की कानून व्यवस्था गुंडों के हाथ गिरवी रख दी गई है क्या मुख्यमंत्री जी?'
मेरी @NitishKumar जी एवं @bihar_police से निवेदन है कि इस मानसिक विक्षिप्त और ज़हरीले इंसान पर ऐक्शन लें। गाली ही नही बल्कि मेरे बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है।
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) May 1, 2022
मुझे उम्मीद है की मुझे न्याय मिलेगा और ऐसे ज़हरीले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
आपका
खेसारी pic.twitter.com/DptgM6R9GA
इससे पहले खेसारी लाल ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इस व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की बात की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'मेरी नीतीश कुमार जी और बिहार पुलिस से निवेदन है कि इस मानसिक विक्षिप्त और जहरीले इंसान पर एक्शन लें। गाली ही नहीं बल्कि मेरी पत्नी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है। मुझे उम्मीद है की मुझे न्याय मिलेगा और ऐसे जहरीले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपका खेसारी।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद