सुशांत खुदकुशी मामले में पार्थ पवार ने की CBI जांच की मांग, 43 दिन बाद भी FIR दर्ज न होने पर भड़के मनोज तिवारी

7/28/2020 11:10:11 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग लगातार उठ रही है। बी-टाउन के साथ-साथ  राजनीतिक गलियारों से भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। सोमवार को भाजपा नेता मनोज तिवारी ने उद्धव ठाकरे से खुदकुशी के 43 दिन बाद FIR दर्ज नहीं करने को लेकर सवाल किया।

PunjabKesari

वहीं अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने भी सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

PunjabKesari

एनसीपी नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते पार्थ पवार ने की सुशां में सीबीआई जांच की मांग की है।

PunjabKesari

 

 

उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात कर पत्र भी सौंपा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-'पूरे देश के साथ, विशेष रूप से युवाओं, स्व. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की उचित जांच की मांग करते हुए मैंने माननीय अनिल देशमुख से सीबीआई जांच की मांग की है।'

PunjabKesari

 

मनोज तिवारी ने भी किया ट्वीट

भाजपा नेता मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई। इस दिन मैं आपसे से हाथ जोड़ कर प्रार्थना करता हूं कि सुशांत को न्याय दिलाइए जिनकी मौत 43 दिन पहले हो गई थी। FIR आज तक दर्ज नही हुई है, मुझे विश्वास है आप मदद करेंगे। सुशांत के करोड़ों फैंस के साथ न्याय कीजिए।' 

PunjabKesari


बता दें कि बीते दिनों रेहा चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। उन्होंने अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। इसके अलावा शेखर सुमन, रूपा गांगुली समेत कई स्टार्स इस केस की सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News