शादी मुबारकः वेडिंग वेन्यू में मारी शानदार एंट्री..हाथों में हाथ थाम लिए फेरे..सामने आईं परिणीति-राघव की वेडिंग फोटोज
9/25/2023 10:45:00 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा 24 सितंबर को हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। शादी के बाद अब कपल की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों को न्यूली वेड परिणीति ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। फैंस कपल की तस्वीरों पर धड़ाधड़ लाइक बरसा रहे हैं।
शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा-''नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत से ही हमारे दिल को पता चल गया। लंबे समय से इस दिन का इंतजार था.. आखिरकार मिस्टर और मिसेज बनने का सौभाग्य मिला!''
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि परिणीति चोपड़ा ऑफ व्हाइट लहंगे में राघव की दुल्हन बनीं। न्यूड मेकअप, ग्रीन कलर की ज्वेलरी और हाथों में बेबी पिंक चूड़ियां एक्ट्रेस की खूबसूरती को चार-चांद लगा रहे हैं।
वहीं राघव चड्ढा भी अपनी दुल्हन के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।अपनी शादी में उन्होंने परिणीति के लहंगे से मैचिंग शेरवानी सेट पहना। सिर पर मैचिंग पगड़ी लगाए नेता काफी डैशिंग लग रहे हैं। दोनों ने हाथों में हाथ थाम फेरे लिए और कैमरे के सामने मुस्कुराते, सुंदर जोड़ी बनाते हुए पोज दिए।
फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बड़ी तैयारी, कांग्रेस शुरु करेगी परिवर्तन यात्रा; अजय राय ने समझाया प्लान