परिणीति चोपड़ा ने इन लोगों को अपनी फिल्म Code Name Tiranga किया डेडिकेट
10/7/2022 1:53:14 PM

नई दिल्ली। वर्सेटाइल एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पहली बार एक्शन से भरपूर फ़िल्म 'कोड नेम तिरंगा' में काम कर रही हैं। इस फ़िल्म में परिणीति एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं, जिन्हें भारत को बचाने के लिए एक बेहद जोखिम भरे मिशन की जिम्मेदारी दी जाती है। उन्होंने इस शानदार और दर्शकों को अपनी सीट पर बांधे रखने वाली थ्रिलर फ़िल्म को 'भारत की रक्षा करने वाले सभी गुमनाम नायकों' को डेडिकेट किया है, जिनमें हमारे बहादुर सैनिकों के साथ-साथ अपनी जान जोखिम में डालकर देश की हिफाज़त करने वाले दिलेर व साहसी जासूस शामिल हैं।
परी कहते हैं, "कोड नाम तिरंगा हमारे बहादुर सैनिकों, हमारे साहसी एजेंटों और भारत की हिफाज़त करने वाले उन सभी गुमनाम रक्षकों को समर्पित है, जिन्होंने हमारे देश की हिफाज़त के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया! मुझे तो हमेशा से ही इस तरह के बहादुर लोगों से बेहद लगाव रहा है।" वे आगे कहती हैं, “मेरे लिए तो ऐसे फ़िल्म में काम करना बड़े गर्व और सम्मान की बात है, जिसके जरिए मुझे अपने देश के इन सभी वारियर्स के प्रति आभार जताने का मौका मिला है। उनकी जिंदगी से हमें एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा मिलती है और हम सभी उनकी दिलेरी और बहादुरी के लिए उनके कर्जदार हैं, जिन्होंने अनगिनत बार हमारे देश की हिफाज़त की है।”
परी इस फ़िल्म में मशहूर एक्टर-सिंगर हार्डी संधू के साथ नजर आने वाली हैं। उन्होंने बताया कि रिभु दासगुप्ता के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म 'कोड नेम तिरंगा' 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी वायुसेना के ब्रिगेडियर जनरल ग्रेड पर नियुक्ति के लिए भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नामित

Ratha Saptami : हर तरह के कष्ट से छुटकारा पाने के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

भाजपा की दिल्ली इकाई कार्यकारिणी की बैठक में संगठनात्मक मुद्दों, आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करेगी

Corona Update: देश में मार्च 2020 के बाद कोरोना के सबसे कम मामले