पारस छाबड़ा ने देवोलीना पर कसा तंज, टीवी की गोपी बहू को बताया ''आस्तीन का सांप''
3/22/2021 1:05:43 PM

मुंबई. पारस छाबड़ा 'बिग बॉस 13' में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे। जिससे उनको एक अलग पहचान मिली। इसके बाद पारस 'बिग बॉस 14' में एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को सपॉर्ट करने पहुंचे थे। देवोलीना, एजाज खान की प्रॉक्सी के रूप में 'बिग बॉस 14' में आईं थीं। देवोलीना को लगा था कि पारस उन्हें सपॉर्ट करेंगे, लेकिन कुछ टास्क के दौरान दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ और एक-दूसरे को अपशब्द भी बोले। अब हाल ही में पारस ने एक इंटरव्यू में देवोलीना पर तंज कसा है और उन्हें 'आस्तीन का सांप' कहा है।
पारस ने इंटरव्यू में कहा- 'मैं जानता हूं कि देवोलीना ने मेरे खिलाफ काफी कुछ बोला। ये तो वही बात हो गई ना। ऐसे लोगों को आस्तीन का सांप कहते हैं जो आपको हमेशा डसने के लिए तैयार रहते हैं। जब में 'बिग बॉस 14' के घर में गया तो देवोलीना बहुत खुश थीं। वह चिल्ला रही थीं और कह रही थीं कि मेरा दोस्त आ गया है। वह जानती हैं कि मैं कैसा हूं।'
इसके आगे पारस ने कहा- 'देवोलीना ने बाकी कंटेस्टेंट्स के दिमाग में मेरी एक अलग छवि बनाई। वह सबके पास गईं और कहा कि पारस विश्वास के काबिल नहीं है। वह ऐसा कर सकता है, वैसा कर सकता है। जब मैं घर के अंदर गया तो मेरे बहुत से फैंस ने मुझे मैसेज किया और बताया कि जब देवोलीना 'बिग बॉस 13' से बाहर आ गई थीं और मैं अंदर ही था तो देवोलीना मेरे और माहिरा के बारे में ट्विटर पर बुरी बातें लिखती थीं। मैंने उस समय इन चीजों पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि उस समय देवोलीना का व्यवहार मेरे प्रति सही था। मैंने इसलिए भी ध्यान नहीं दिया क्योंकि कई बार लोग सिर्फ न्यूज में बने रहने या ध्यान खींचने के लिए इस तरह की चीजें करते हैं।'
इसके अलावा पारस ने कहा- 'मेरे सामने देवोलीना एकदम खुश होती थीं पर पीठ पीछे मेरे बारे में बकवास बातें करती थीं। यह दिखाता है कि वह कितनी फर्जी हैं। ऐसा करके असल में वह अपना असली रूप दिखा रही थीं। हालांकि मुझे इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा क्योंकि मैं तो बिग बॉस में गेम खेलने गया था। 13वें सीजन में हमें बहुत प्यार और तारीफें मिलीं। मुझे ऐसा लगता है कि देवोलीना सिर्फ एक जरिया थीं। अगर वह नहीं होतीं तो कोई और कंटेस्टेंट होतीं।'
काम की बात करें तो हाल ही में पारस माहिरा शर्मा के साथ सॉन्ग 'रंग लगया' में नजर आए। जिसे फैंस खूब प्यार दे रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में वाशिंगटन के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसा निजी विमान क्रैश

Etawah Crime News: यूपी पुलिस ने कंटेनर सहित पकड़ी 3 करोड़ की शराब, 1 तस्कर गिरफ्तार

युवक की मौत का मामला : डाक्टर और स्टाफ पर कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

Basti Crime: सरयू नदी में स्नान कर रही तीन बालिकाए डूबी, 2 की मौत...पैर फिसलने से हुआ हादसा