Aryan Drug Case: PAK एंकर बोले-''शाहरुख सर, भारत छोड़िए परिवार संग पाकिस्तान में बस जाइए''

10/25/2021 11:39:27 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस समय ऑर्थर जेल में हैं। 23 साल के आर्यन खान ड्रग मामले में जेल की हवा खा रहे हैं। एनसीबी का आरोप है कि आर्यन खान ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हैं।23 साल के आर्यन खान की गिरफ्तारी का मुद्दा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी छाया हुआ है।

PunjabKesari

पाकिस्तान के तमाम स्टार्स, और सेलिब्रिटी भी आर्यन खान की गिरफ्तारी के मामले में शाहरुख खान का समर्थन कर रहे हैं। अब पाकिस्तान के एक मशहूर एंकर वकार जाका ने भी शाहरुख खान के समर्थन में ट्वीट किया। हालांकि अपने इस ट्वीट की वजह से वह लोगों के निशाने पर भी हैं। 

PunjabKesari

पाक होस्ट वकार जाका ने ट्वीट कर लिखा-'शाहरुख खान सर, आप भारत छोड़िए और अपने परिवार के साथ पाकिस्तान आकर बस जाइए. नरेंद्र मोदी सरकार आपके परिवार के साथ के साथ जो कर रही है, वह बिल्कुल गलत है। मैं शाहरुख खान के साथ खड़ा हूं।'

PunjabKesari

 

वकार के इस ट्वीट को लेकर कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया। फुरकान नाम के एक यूजर ने लिखा-'यहां उसको फिल्म नहीं मिलनी, हमारी इंडस्ट्री का हाल आपको मालूम है, बर्बाद हो चुकी है, अच्छे कंटेंट की यहां कोई उम्मीद नहीं है।' वहीं साद नाम के यूजर ने लिखा- 'फिल्म मिलना तो दूर की बात है, यहां के सारे प्रोड्यूसर्स मिलकर भी उनकी फीस नहीं दे पाएंगे।'

 

PunjabKesari


जीशान वारसी नाम के यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा-'हां शाहरुख प्लीज पाकिस्तान आइए और हम टीवी चैनल के किसी चाय पान के ड्रामे में काम करें, मतलब कुछ भी, आपसे ऐसी फिजूल ट्वीट की उम्मीद नहीं थी।'

PunjabKesari

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान के साथ खड़े नजर आए हैं। आर्यन खान जिस दिन हिरासत में लिए गए। वहीं पाक में आर्यन खान की गिरफ्तारी को कई लोग धर्म के चश्मे से भी देख रहे हैं। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कुछ दिन पहले एक आर्टिकल छापा था। इसमें सवाल किया गया था कि क्या आर्यन खान की गिरफ्तारी भारत के सबसे बड़े मुस्लिम हीरो को निशाना बनाने की कोशिश है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News