''नुक्कड़'' में ''खोपड़ी'' के किरदार से फेम हासिल करने वाले समीर खाखर का निधन, आखिरी बार सलमान की फिल्म में आए थे नजर
3/15/2023 1:03:04 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। दिग्गज एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया है। उन्होंने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। समीर के निधन की खबर सुन फैंस और स्टार्स दुखी हो गए हैं और सोशल मीडिया के जरिए दिवंगत को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं।
बीते कुछ दिनों से समीर खाखर को सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के बोरीवली स्थित एमएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के बीच ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
समीर खाखर ने 4 दशकों तक इंडस्ट्री में काम किया। टीवी शो नुक्कड़ के किरदार खोपड़ी से उन्हें पहचान मिली थी। वे कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुके थे। एक्टर सलमान खान की फिल्म जय हो में भी नजर आए थे। ये उनके करियर की आखिरी फिल्म थी। वहीं आखिरी बार वह टीवी शो संजीवनी में नजर आए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
शहर की सडक़ों व चौराहों को दिया जाएगा भव्य रूप, पार्कों में लगाई जाएंगी एलईडी लाइटें - डॉ. कमल गुप्ता
