बाॅसी लुक में एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं नोरा फतेही, 1.8 लाख के बैग के साथ ''दिलबर गर्ल'' ने यूं दिए पोज
1/11/2021 2:44:23 PM

मुंबई: बाॅलीवुड की 'दिलबर गर्ल' यानि नोरा फतेही को सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान नोरा का स्टनिंग लुक देखने को मिला। लुक की बात करें नोरा व्हाइट कलर के बाॅडीसूट में नजर आईं।
यू नेकलाइन टाॅप, स्किनकलर की पैंट और लाॅन्ग जैकेट में नोरा काफी जच रही थीं। नोरा ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप,शेड्स और ओपन हेयर्स से कंप्लीट किया था।
इस दौरान नोरा ने अपनी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा था। वैसे तो नोरा का ओवर ऑल लुक तो काफी काबिले तारीफ था लेकिन इस दौरान नोरा के बैग सारी लाइमलाइट चुराई।
नोरा एयरपोर्ट पर लगभग 1.8 लाख का बैग लेकर स्पाॅट हुईं। नोरा ने एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में कई पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
नोरा के काम की बात करें तो वह अभिषेक दुधैया की मूवी भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की रिलीज की तैयारी में हैं। यह फिल्म 1971 की भारत-पाक जंग पर आधारित है। इस फिल्म में उन्हें अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर जैसे कई स्टार्स हैं। यह फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

अमेरिकाः राष्ट्रपति बाइडेन ने ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर किए हस्ताक्षर

डकैती की योजना बना रहे गिरोह के 4 सदस्य काबू, देसी पिस्तौल व तेजधार हथियार बरामद