निया ने देवोलीना से भिड़ने के बाद मांगी माफी तो मिला यह जवाब, पर्ल वी पुरी केस के चलते हुई थी तू-तू,मैं-मैं
6/9/2021 11:39:00 AM

मुंबई: पर्ल वी पुरी वाले केस को लेकर हाल ही टीवी की बहुओं निया शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच खूब तू-तू,मैं-मैं हुई थी। इस दौरान निया और देवोलीना ने एक-दूसरे पर पर्सनल अटैक भी किए। हालांकि अब निया शर्मा ने देवोलीना से माफी मांग ली है। निया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट में देवोलीना से माफी मांगी है। वहीं देवो ने भी अपनी गलती का एहसास किया और उनसे माफी मांगी है।
निया शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा-'मेरी मां, भाई और रवि ने मुझे बड़े प्यार से समझाया कि मैं सही नहीं थी। वो तीनों मेरे करीबी हैं और गलत नहीं हो सकते, इसलिए देवोलीना मुझे माफ कर दो। हो सकता है कि पर्सनल होने के चक्कर में मैंने लाइन क्रॉस कर दी हो। उम्मीद है कि तुम इस वाकये को भूल जाओगी।'
देवोलीना ने निया की माफी का जवाब देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा-'निया कोई बात नहीं। मुझे भी माफ कर देना अगर मैंने तुम्हें दुख पहुंचाया हो तो। हालांकि मेरा ऐसा कोई मकसद नहीं था। अपनी मां, भाई और रवि को मेरा सम्मान देना। सुरक्षित रहना और अपना सबका ख्याल रखना।'
पर्ल केस पर हुई थी तू-तू-मैं-मैं
बता दें कि 'नागिन 3' स्टार पर्ल वी पुरी को हाल ही एक नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में कई सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर पर्ल वी पुरी के सपॉर्ट में उतर आए और वहीं कुछ लोगों ने रेप पीड़िता को लेकर ही भद्दे कॉमेंट करने शुरू कर दिए थे। कुछ सेलेब्स ने रेप पीड़िता की पहचान भी उजागर कर दी थी।
इसी मुद्दे पर देवोलीना भड़क गईं और उन्होंने ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई। देवोलीना ने उन स्टार्स को भी लपेटे में लिया, जिन्होंने रेप पीड़िता की पहचान उजागर की।
देवोलीना ने कहा अगर पर्ल वी पुरी को सपॉर्ट करना है, बाहर निकालना है तो पुलिस स्टेशन जाओ, कैंडल मार्च करो, भूख हड़ताल करो। इस ट्वीट पर निया शर्मा ने देवोलीना पर अटैक किया और फिर दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राम मेहर हत्याकांड : मां ने कहा बेटों ने पिता को मारा, अब मृतक के भाई ने पत्नी पर ही लगा दिया हत्या की साजिश का आरोप(VIDEO)

बजरंगबली की कृपा चाहते हैं तो मंगलवार को जरूर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

स्त्रियों का जहां होता है अपमान वहां नहीं ठहरती मां लक्ष्मी, रहता है दरिद्रता का वास

अमेरिका में वाशिंगटन के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसा निजी विमान क्रैश