शादी के 1 दिन बाद ही बोल्ड अंदाज में दोस्तों संग पूल पार्टी करती दिखीं मौनी, गर्ल गैंग संग टेबल पर खड़ी होकर नई नवेली दुल्हन ने लगाए ठुमके
1/29/2022 11:20:47 AM

मुंबई: लवबर्ड्स मौनी रॉय और सूरज नांबियार 27 जनवरी को गोवा में सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए। मौनी और सूरज ने एक-दूसरे के कल्चर को ध्यान में रखते हुए बंगाली और साउथ इंडियन रीति रिवाज से शादी की।वे अपने ट्रेडिशनल वेडिंग आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं मिसेज नांबियार बनकर शादी के बाद मौनी रॉय एक बार फिर अपने बोल्ड अंदाज में लौट आईं हैं। शादी के 1 दिन बाद ही मौनी ने अपना बोल्ड अंदाज दिखा दिया।
मौनी की शादी के बाद कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हैं। तस्वीरों में न्यूलीवेड मौनी और सूरज नांबियार दोस्तों मनमीत, हरमीत और अन्य लोगों के साथ पूल पार्टी का आनंद लेते हुए दिखाई देते हैं।
मौनी शादी के बाद पहली बार सूट सलवार में नहीं बल्कि ग्रीन टाइट फिटेड शाइनी गाउन में नजर आईं है। ग्रीन गाउन में मिसेज नंबियार किसी मरमेड से कम नहीं लग रहीं थीं। उसके बालों को हल्के कर्ल में स्टाइल किया गया है। उन्होंने इस ड्रेस को ब्लैक सनग्लासेस और ग्रीन स्लिंग बैग के साथ पेयर किया है।
उनके पति सूरज नांबियार ने फ्लोरल मल्टीकलर शर्ट और व्हाइट ट्राउजर के साथ कूल और कैजुअल लुक दिया।
उन्होंने इस लुक को ब्लैक राउंड सनग्लासेज और ब्लैक फ्लोटर्स के साथ पेयर किया है। तस्वीर में मीत बद्रस ने सेमी-कैज़ुअल आउटफिट पहने थे। पिंक बार्बी डॉल ड्रेस में आमना शरीफ बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इन तस्वीरों के अलावा मौनी का उनकी गर्लगैंग संग एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप लॉन्ग गाउन में ये नई नवेली दुल्हन टेबल पर चढ़ चढ़ कर नाचती दिखीं।इमरान खान के एम्प्लीफायर गाने पर मौनी और उनकी गर्ल गैंग ने शानदार डांस मूव्स दिखाए हैं। इस वीडियो को देख फैंस मौनी पर प्यार की बौछार कर रहे हैं।
मौनी और सूरज ने गुरुवार की सुबह मलयालमी और शाम को बंगाली रीति-रिवाजों से धूमधाम से शादी की। मौनी ने लाल रंग का लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मौनी और सूरज की शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी