तू मेरा चंद! नेहा कक्कड़ ने शेयर की करवाचौथ की खूबसूरत तस्वीरें, Mr Singh ने खूब बरसाया Mrs Kaur पर प्यार
10/14/2022 11:00:21 AM

मुंबई: बाॅलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर पति रोहनप्रीत के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल ही में नेहा ने रोहन के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। इस दौरान की क्यूट तस्वीरें नेहा ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं।
नेहा ने रोहन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और पूरे रीति रिवाज से करवा चौथ की हर रस्म पूरी की व्रत के बाद कपल ने अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं।अपने दूसरे करवाचौथ पर नेहा बेहद की खूबसूरत अंदाज में सजीं।
लुक की बात करें तो नेहा रेड कलर के सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं। चोकर नेकलेस, मांग टीका,माथे पर बिंदी, हाथों में सुहाग की चुड़ियां, पिया के नाम की मेहंदी नेहा के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
रोहन की बात करें तो वह भी कुर्ते और मेहरून पगड़ी में खूब जचे। करवा चौथ की पूजा के बाद कपल ने साथ में खूब रोमांटिक पोज दिए।फैंस भी कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। नेहा कक्कड़ तस्वीरों में शरारत करती दिखीं तो रोहनप्रीत ने बीवी पर खूब प्यार लुटाया। इन तस्वीरों को साथ नेहा ने लिखा-'रोहनप्रीत तू मेरा चंद !! सभी को करवाचौथ की शुभकामनाएं।'
️
हाल ही में नेहा पति रोहनप्रीत के साथ अमृतसर में गोल्डन टेम्पल के दर्शन करने गई थीं। इस दौरान की तस्वीरें नेहा ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थीं।
काम की बात करें तो नेहा इन दिनों सिंगिग रियालिटी शो 'इंडियन आइडल 13' में नजर आ रही हैं। इस सीजन में उनके साथ विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया जज की भूमिका निभा रहे हैं।