ऑस्कर की रेस में शामिल हुई नीना गुप्ता की फिल्म 'द लास्ट कलर'

1/1/2020 11:34:13 PM

बॉलीवुड तड़का डेस्कः बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता स्टारर विकास खन्ना की फिल्म द लास्ट कलर इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। दरअसल इस फिल्म को लेकर खबरें आ रही हैं कि ये फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स की फीचर फिल्म्स की लिस्ट में जगह बना चुकी है।
PunjabKesari
जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड्स, फरवरी 2020 में होने वाले हैं। शेफ विकास खन्ना ने और नीना ने ऑस्कर्स की लिस्ट शेयर करते हुए इस बात को 'विश्वास का जादू' बताया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#Repost @vikaskhannagroup with @get_repost ・・・ THE MIRACLE OF BELIEF. “The Academy of Motion Picture Arts and Sciences (Oscar) has announced the list of feature films eligible for the 2019 Academy Awards. And "The Last Color” is in the contention for Oscar 2019 BEST PICTURE. Link in the bio...... What a way to start the year......💗💗💗💗💗💗💗

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on Dec 31, 2019 at 10:14pm PST

नीना गुप्ता ने इसका जवाब देते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।
PunjabKesari
हर साल अवॉर्ड्स के फाइनल नॉमिनेशन की लिस्ट जारी करने से पहले अकैडेमी अवॉर्ड्स उन फिल्मों की एक लिस्ट शेयर करता है, जो ऑस्कर्स की रेस में हिस्सा लेने लायक हैं।
PunjabKesari
गौरतलब है कि भारत के सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना ने ये फिल्म बनाने की कोशिश की थी और अब लगता है उनकी मेहनत रंग लाई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News