Birthday Celebration: 2 साल के हुए नताशा-हार्दिक के बेटे अगस्त्य, जुरासिक पार्क थीम और 3 टियर केक ने खींचा ध्यान
8/1/2022 12:30:33 PM

मुंबई: नताशा स्टेनकोविक और और टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लाडले बेटे अगस्त्य पांड्या 30 जुलाई को 2 साल के हो गए हैं। इस खास दिन पर नताशा और हार्दिक दोनों ने ही बेटे के लिए खास पोस्ट शेयर किया। इतना ही नहीं बेटे के दूसरे बर्थडे पर कपल ने'जुरासिक वर्ल्ड' थीम वाली पार्टी की होस्ट की जिसकी तस्वीरें हाल ही में सामने आईं हैं।
इन तस्वीरों में बर्थडे बाॅय मां नताशा के साथ नजर आ रहे हैं। जहां नताशा ने एनिमल प्रिंटेड मिडी ड्रेस पहनी थी।वहीं अगस्त्य सफेद टी-शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स में कूल लग रहे थे। इसके साथ नताशा ने लिखा-'अगु 2 साल का हो गया।'
बेटे अगस्त्य के बर्थडे को खास बनाने में कपल ने कोई कसर नहीं छोड़ी ये तस्वीरें इसका सबूत हैं। अगस्त्य के शानदार बर्थडे केक ने सबका ध्यान खींचा और यह वास्तव में बहुत प्यारा था।
अगस्त्य के थ्री-टियर केक पर 'जुरासिक पार्क' का लोगो था और उस पर कुछ पत्ते सजे हुए थे। इसके अलावा आप टेबल पर पड़े कुछ कपकेक भी देख सकते हैं।
हार्दिक ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपने बेटे के साथ मनमोहक पलों वाला एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो के साथ हार्दिक ने कैप्शन में लिखा था-'मैं विश्वास नहीं कर सकता कि आप पहले से ही एक वर्ष के हैं। अगस्त्य आप मेरा दिल और मेरी आत्मा हैं। आपने मुझे दिखाया है कि, प्यार क्या है, जो मैंने अब जाना है। आप मेरे जीवन में सबसे बड़ा आशीर्वाद रहे हैं और मैं आपके बिना एक भी दिन की कल्पना नहीं कर सकता। आपसे प्यार करता हूं और पूरे दिल से तुम्हें याद करता हूं।'
लंबे समय तक हार्दिक को डेट करने के बाद नताशा ने 31 दिसंबर 2019 को ही अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था। इसके अगले दिन यानी 1 जनवरी 2020 को दोनों ने सगाई की। पिछले साल इस कपल ने गुपचुप तरीके से घर पर ही शादी रचाई थी, जिसकी खबर कानों कान किसी को नहीं होने थी। कहा जाता है कि नताशा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी जिसके चलते इस कपल ने जल्द बाजी में शादी रचाई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Road Accident: बलिया में अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत 5 लोग घायल

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

करसोग के देहरी में HRTC बस खाई में गिरी, 36 यात्री घायल

इस दिन रखा जा रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत, सही मुहूर्त में पूजा करने से मिलेंगे अचूक लाभ