भजन सम्राट नरेंद्र चंचल के निधन पर बॉलीवुड में शोक, लता मंगेशकर सहित इन स्टार्स ने दी  श्रद्धांजलि

1/23/2021 9:25:59 AM

मुंबई: 'चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है' ऐसी मंत्रमुग्ध करने वाली आवाज के नायक यानि भजन सम्राट नरेंद्र चंचल अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उन्होंने 
ल्‍ली के अपोलो अस्‍पताल में शुक्रवार दोपहर को 80 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।

Bollywood Tadka

वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। माता की भेंट गाने वाले नरेंद्र चंचल सर्वाधिक लोकप्रिय भजन गायकों की लिस्‍ट में शुमार थे। उन्‍हें लाइव सुनने भारी संख्‍या में लोग जुटते थे। इस दुखद खबर पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस शोक जता रहे हैं। बाॅलीवुड स्टार्स ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

 

PunjabKesari

लता मंगेशकर

पाश्र्वगायिका लता मंगेशकर ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा-'मुझे अभी पता चला कि बहुत गुणी गायक, मातारानी के भक्त नरेंद्र चंचल जी का आज स्वर्गवास हुआ। ये सुनके मुझे बहुत दुख हुआ। वो बहुत अच्छे इंसान थे, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।'

PunjabKesari

अरुण गोविल 

रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल ने लिखा- 'माता जागरण के जरिए देश और दुनिया में घर घर तक पहुंचकर लोगों के दिलों में खास स्थान बनाने वाले महान भजन गायक श्री नरेंद्र चंचल जी के निधन की दुखद खबर से मन व्यथित है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें, और परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दें। ॐ शान्ति।'

PunjabKesari

दलेर मेहंदी 

दलेर मेहंदी ने लिखा- 'यह जानकर बहुत दुःख हुआ कि प्रतिष्ठित और सबसे ज्यादा प्यार करने वाले नरेंद्र चंचल ने स्वर्ग में रहने के लिए हमें छोड़कर चले गए। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हूं।'

PunjabKesari

मधुर भंडारकर 

 

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने लिखा-'नरेंद्र चंचल जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उन्हें हिंदी फिल्मों में उनके भजन और कुछ उल्लेखनीय गीतों के लिए याद किया जाएगा।'

PunjabKesari

 

मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी ने ट्वीट कर लिखा- 'प्रेरक आवाज के साथ एक बेहतरीन गायक। भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें।' 

PunjabKesari

विशाल ददलानी

सिंगर विशाल ददलानी ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा-'नरेंद्र चंचल जी को उनके द्वारा गाए गए गीतों के माध्यम से हमेशा याद किया जाएगा। मुझे संदेह है कि पहाड़ियों से गूंजती उनकी आवाज सुने बिना कोई भी कभी भी वैष्णोदेवी तक जाएगा।'

Bollywood Tadka

भजन के अलावा उन्होंने बाॅलीवुड फिल्मों में भी कई गाने गाए। उन्होंने 1973 की फिल्म 'बॉबी' में 'बेशक मंदिर मस्जिद' गाया। इसके लिए उन्‍हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक अवार्ड से नवाजा गया। नरेंद्र चंचल ने 'बेनाम' फ‍िल्‍म के गाने 'मैं बेनाम हो गया', 'रोटी कपड़ा और मकान' के गाने 'बाकि कुछ बचा तो महंगाई मार गई', 'काला सूरज' के गाने 'दो घूंट पिला दे सकिया' और 'दो अनजाने' के गाने हुए हैं कुछ ऐसे वो हमसे पराए को अपनी आवाज दी। नरेंद्र चंचल ने लता मंगेशकर, मुकेश, जानी बाबू, मोहम्‍मद रफी, आशा भोसले, कुमार सानू और साधना सरगम जैसे गायकों के साथ काम किया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News