किसानों के सपोर्ट में नाना पाटेकर,कहा-'सरकार से कुछ मांगो मत अब ये तय करो देश में गवर्नमेंट किसकी लानी'

3/5/2024 3:42:35 PM

मुंबई: बीते दिनों से देश में देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर खूब चर्चा है। इस आंदोलन को किसान आंदोलन 2.0 का नाम दिया गया। जहां कई लोग किसानों के इस आंदोलन का खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं कुछ इस आंदोलन को गलत बता रहे हैं।

PunjabKesari

आम जनता से लेकर कई स्टार्स भी हैं जो किसानों की इस लड़ाई में उनका खुलकर समर्थन कर रहे हैं। वहीं अब इस लड़ाई में बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं।

PunjabKesari

एक्टर ने किसानों के सपोर्ट में कुछ बातें कही हैं। उन्होंने कहा- 'अब वक्त है कि किसान कुछ मांगे नहीं बल्कि तय करे कि उन्हें देश में किसकी सरकार लानी है।'  एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक नाना पाटेकर ने कहा- 'पहले 80-90% लोग किसान थे, अब किसान 50% हैं। सरकार से अब कुछ मांगो मत, अब ये तय करो कि सरकार किसकी लानी है। अगर मैं आत्महत्या भी कर लूं तो भी मैं किसान के रूप में ही जन्म लूंगा, किसान कभी यह नहीं कहेगा कि मैं किसान के रूप में जन्म नहीं लेना चाहता हूं। हम जानवरों की भाषा जानते हैं, क्या तुम्हें समय रहते किसानों की भाषा नहीं बोलनी आती?'

PunjabKesari

राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा- 'अगर मैं राजनीति में आया तो पेट में है वही मुंह पर आ जाएगा और मुझे पार्टी से निकाल दिया जाएगा। पार्टियां बदलते-बदलते एक महीने के अंदर सारी पार्टियां खत्म हो जाएंगे लेकिन यहां हम किसान भाइयों के सामने दिल की बात कर सकते हैं। जो हमें रोज खाना देता है उसकी किसी को पड़ी नहीं, तो हमें आपकी (सरकार) की क्या पड़ी है?'
 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News