#MeToo केस में नाना पाटेकर को मिली क्लीनचिट, तनुश्री दत्ता ने लगाया था आरोप

6/13/2019 5:14:45 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने पिछले साल एक्टर नाना पाटेकर के खिलाफ  छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। तनुश्री के आरोपों ने नाना की मुश्किलें काफी बढ़ा दी थी।  लेकिन, पुल‍िस को जांच में नाना पाटेकर के ख‍िलाफ किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस उपायुक्त परमजीत सिंह दहिया ने पीटीआई को बताया कि उपनगरीय ओशीवारा पुलिस ने बुधवार को अंधेरी में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष एक ‘बी सम्मरी' रिपोर्ट दाखिल की। जानकारी के लिए बता दें कि यह रिपोर्ट उस वक्त दाखिल की जाती है, जब पुलिस आरोप पत्र दाखिल करने के लिए और मुकदमा चलाने का अनुरोध करने के लिए आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा पाती है। ऐसे में नाना के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने पर, उन्हें क्लीनचिट मिल गई है। 

 

PunjabKesari


गौरतलब है कि तनुश्री ने अक्टूबर 2018 में पाटेकर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था, कि एक्टर ने 2008 में ‘हॉर्न ओके प्लीज' फिल्म के सेट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें परेशान किया और उनके साथ बदसलूकी की। अदाकारा ने यह भी आरोप लगाया कि गाने की शूटिंग के दौरान पाटेकर ने उन्हें अनुचित तरीके से छुआ था, जबकि उन्होंने(तनुश्री ने) पहले ही साफ-साफ कह दिया था कि वह (शूटिंग के दौरान) अपने अभिनय में अश्लील या असहज गतिविधि नहीं करेंगी।

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Konika


Recommended News

Related News