''वो झूठ बोल रहे'' नाना पाटेकर की ''सफाई'' पर थप्पड़ खाने वाले युवक का बयान, बोले-''अब माफी मांगे से क्या होगा,जब हमको झापड़ मार दिए''

11/17/2023 11:13:41 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर नाना पाटेकर उस समय खबरों में आए जब उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने एक फैन के थप्पड़ मार दिया। नाना पाटेकर की इस हरकत के बाद हर कोई उन्हें खरी खोटी सुनाने लगा। मामला बढ़ता देख नाना पाटेकर ने सारी घटना के बारे में बताते हुए माफी मांगी।

PunjabKesari

उन्होंने कहा था कि ये फिल्म का हिस्सा ही था पर वो लड़का पता नहीं कहां से आ गया था। वहीं अब इस मामले पर खुद पीड़ित शख्स का बयान सामने आया। तुलसीपुर महमूरगंज के रहने वाले राज सोनकर ने घटना का पूरा किस्सा बताया।

PunjabKesari

राज ने कहा-' वायरल वीडियो में नाना पाटेकर ने जिस युवक को थप्पड़ मारा वह मैं ही हूं। मैं तो गंगा स्नान के लिए दशाश्वमेध घाट गया था, स्नान के बाद लौट रहा था तो देखा कि फिल्म की शूटिंग हो रही है।' 


अपनी बात जारी रखते हुए 'नाना पाटेकर को सामने देखकर तो मुझे एक पल के लिए विश्वास ही नहीं हुआ। इसके बाद मैं खुद को नहीं रोक सका और एक फोटो लेने के लिए उनके पास चला गया। जैसे ही मैं उनके पास गया नाना ने मुझे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उनके बाउंसर ने मुझे गले से पकड़कर वहां से भगा दिया। इसके बाद तो मैं वहां से भाग गया।'

PunjabKesari

नाना पाटेकर के माफी मांगने के सवाल पर राज ने कहा-'अब काहे के सिलेब्रिटी जब उन्होंने मुझे झापड़ मार ही दिया। अब माफी मांगने से कुछ नहीं होगा। उसकी बेइज्जती हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद तो मेरी खूब बेइज्जती हुई। मोहल्ले वाले भी नाराज हैं। मार खाने के बाद मैं वापस आ गया और किसी ने भी मुझे नहीं बुलाया। मैंने नाना पाटेकर का माफी वाला वीडियो भी देखा जिसमें वह सरासर झूठ बोल रहे हैं। वह घटना फिल्म का हिस्सा नहीं था और ना ही मैं फिल्म में कोई किरदार निभा रहा हूं। मैं तो आम दर्शक की तरह ही एक फोटो खिंचवाने गया था।'


बता दें कि बुधवार की सुबह जब यह वीडियो वायरल हुआ उसके बाद से ही नाना पाटेकर की बड़ी आलोचना हो रही थी। वीडियो वायरल होने के करीब 17 घंटे के बाद नाना पाटेकर ने बुधवार की देर रात एक वीडियो संदेश के माध्यम से युवक से माफी भी मांगी। उन्होंने बताया कि झापड़ मारने वाला सीन फिल्म का एक हिस्सा है और जैसे ही उन्हें पता चला कि उन्होंने टीम मेंबर की जगह किसी अन्य युवक को झापड़ मारा है तो उन्होंने उस युवक से माफी मांगने के लिए उसे वापस बुलवाया था लेकिन अब वीडियो में दिख रहा युवक सामने आया और उसने एक्टर केदावे को झूठा बताया। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News