Naam Reh Jaayega: आशा भोसले ने फिर किया लता मंगेशकर को याद, कहा- विश्वास नहीं होता वह चली गई हैं, अब भी लगता है कि दीदी का कॉल आएगा

6/10/2022 10:51:49 AM

मुंबई. स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया था। सिंगर के निधन से उनके परिवार और फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा। बड़ी बहन के चले जाने से आशा भोंसले की जिंदगी काफी विरान हो गई है। आशा अक्सर बहन को याद कर भावुक हो जाती है। लता मंगेशकर को ट्रिब्यूट देने के लिए 'नाम रह जाएगा' नाम का शो शुरू किया गया है, शो के आने वाले एपिसोड में आशा लता को श्रद्धांजलि अर्पित करती नजर आएंगी। हाल ही में शो के दौरान आशा से बहन से जुड़ी यादें शेयर कीं। 

PunjabKesari
आशा भोंसले ने कहा- 'लता दीदी ने एक बार पढ़ा था कि यदि आप अपने माता-पिता के पैर धोते हैं और वह पानी पीते हैं, तो आप बहुत सफल हो जाते हैं। तो उन्होंने मुझे पानी लाने के लिए कहा, उन्होंने थाली ली और उनके पैर धोए। हम सभी को चरण अमृत की तरह पीने के लिए कहा। उनका मानना था कि इसे पीने से हम सफल होंगे और मुझे लगता है कि इसने हमारे लिए काम किया।'

PunjabKesari
आशा भोंसले ने आगे कहा- 'उनकी बहन ने कभी कुछ नहीं मांगा, वह एक साधारण जीवन जीती थीं। दीदी 80 रुपये कमाती थीं। हम पांच लोग थे और उतने पैसों में ही अपना घर चलाते थे, हमारे यहां कई रिश्तेदार हमसे मिलने आते थे। दीदी ने कभी किसी को न नहीं कहा, वह बांटने में विश्वास करती थीं, कई बार हम 2 आने के कुरमुरा खरीदते थे जिसे चाय के साथ खाकर सो जाते थे। हमें कोई शिकायत नहीं थी, वो बस एक खुशनुमा समय था। अभी भी विश्वास नहीं कर सकती है कि लता मंगेशकर चली गई हैं। मुझे अब भी लगता है कि दीदी का कॉल आएगा और वह कहेंगी आशा कैसी है तू।'

PunjabKesari
बता दें शो 'नाम रह जाएगा' में लता को श्रद्धांजलि देने के लिए सोनू निगम, शंकर महादेवन, अलका याज्ञनिक, कुमार शानू, अमित कुमार सहित 18 बड़े भारतीय गायक शामिल होंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News