रेड लहंगा...मांग पट्टी,नथनी...'आयुष्मती भव:' लिखी चुनरी ओढ़ सूरज की बंगाली दुल्हनिया बनीं मौनी,देखें फेरे से लेकर मांग भरने तक की खास तस्वीरें
1/28/2022 3:24:08 PM

मुंबई: लवबर्ड्स मौनी राॅय और सूरज नांबियार अब पति-पत्नी हैं। मौनी राॅय और सूरज नांबियार ने गुरुवार( 27 जनवरी) को गोवा में Hilton Resort में शादी रचाई। कपल ने जहां सुबह साउथ इंडियन वेडिंग की। वहीं रात बंगाली रीति रिवाज से 7 वचन लेकर एक-दूजे का हो गया। कपल की वेडिंग की कई तस्वीरें सामने आईं। वहीं अब मौनी ने अपनी बंगाली रीति रिवाज से हुईं शादी की तस्वीरें शेयर की जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।
सुर्ख लाल जोड़े में बंगाली दुल्हन बनीं मौनी खूबसूरत लग रहीं थी। लेकिन दुल्हन बनीं मौनी के लुक में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह थी उनकी चुनरी। ध्यान से देखने पर आपको मौनी रॉय के दुप्ट्टे पर आयुष्मती भव: भी लिखा हुआ दिखेगा।
मौनी रॉय शिव भक्त हैं और दुप्ट्टे पर लिखा ये मैसेज सबूत है कि वो जहां भी रहें, लेकिन अपनी सभ्यता नहीं भूलेंगी। गले में चोकर हार,मांग टीका, नथनी, हाथों में लगी मेहंदी दुल्हन बनीं मौनी रॉय को देख कर बस यही कहने का दिल कर रहा है कि भगवान इन्हें हर बुरी नजर से दूर रखे। मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग सेरेमनी की अनदेखी फोटोज शेयर की हैं। ये तस्वीरें मंडप की हैं, जहां वो सूरज संग सात वचनों को निभाते हुए सात फेरे ले रही हैं।
मौनी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में शादी का मंत्र लिखा- 'सखा सप्तपदा भव। सखायौ सप्तपदा बभूव। सख्यं ते गमेयम्। सख्यात् ते मायोषम्। सख्यान्मे मयोष्ठाः' पहली तस्वीर में मौनी पति सूरज संग शादी की रस्में निभाती दिख रही हैं।
ये है मंत्र का अर्थ
आपको बताते हैं कि इस श्लोक का अर्थ क्या है। दरअसल, हिंदू विवाह जैसे शुभ अवसरों की शुरुआत मंत्रोच्चारण से करते हैं। सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए इन मंत्रोच्चारण के साथ विवाह को संपन्न कराया जाता है। मौनी ने जिन श्लोकों को लिखा है उसका अर्थ दोस्ती और साथ मिलकर जीवन में आगे बढ़ने से है। उसका तात्पर्य है, 'तुमने मेरे साथ मिलकर सात कदम चला है, इसलिए मेरी दोस्ती स्वीकार करो। हमने एक साथ सात कदम चले हैं, इसलिए मुझे तुम्हारी मित्रता स्वीकार करने दो। मुझे अपनी दोस्ती से अलग मत होने देना।' बता दें कि दूल्हा वेदी के चारों ओर सात कदम चलने के बाद इसका पाठ करता है।
इस तस्वीर में मौनी मंडप में सूरज को थामें दिख रही हैं। फेरों के बाद ये कपल काफी खुश दिख रहा है।
मौनी की मांग भरते सूरज
पति की बाहों में लिपटी मौनी...फेरों के बाद पत्नी पर प्यार लुटाते सूरज
दुल्हन बनीं मौनी पर प्यार लुटाती बेस्ट फ्रेंड मंदिरा बेदी
सबसे अच्छी बात ये है कि मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने एक-दूसरे के कल्चर का ध्यान रख कर शादी की जो एक समझदार कपल की पहचान है। मौनी और सूरज नांबियार को नए सफर के लिए All The Best!
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Odisha Train Accident: रोजी-रोटी के लिए घर से निकले थे बिहार के मजदूर, केरल पहुंचने से पहले मिली मौत

यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति