Sushant case: अब BJP विधायक ने की गृहमंत्री से CBI जांच की मांग, पुलिस पर लगाया मामले में लीपापोती करने का आरोप

7/22/2020 10:57:15 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत के निधन को महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन अभी तक इस मामले में सीबीआई को कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फैंस और सितारे लगातार सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए CBI जांच की मांग कर रहे हैं। सिर्फ स्टार्स और फैंस ही नहीं, बल्कि अब बड़े-बड़े नेता भी मांग कर रहे हैं। अब हाल ही में बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है। उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

विधायक नंद किशोर ने अमित शाह को लिखे पत्र में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच कराकर इसके दोषियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए और उनपर कानूनी कार्रवाई की जाए।


नंद किशोर ने यह पत्र अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''सुशांत सिंह राजपूत मामले में पुलिस लीपापोती कर रही है। हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि सुशांत सिंह राजपूत के करोड़ों समर्थकों और उनके परिजनों के भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मामलें को जांच #CBI को सौंपा जाए।''

PunjabKesari
नंद किशोर ने अपने पत्र में पुलिस पर इल्जाम लगाते हुए का कि इस मामले में अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिर ऐसे में पुलिस बिना सीबीआई जांच के इसे आत्महत्या क्यों बता रही हैं।

बता दें, इससे पहले पप्पू यादव ने भी अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी, जिसके बाद अमिता शाह जी ने भी जवाब में लिखा था कि आपके पत्र को आगे कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

suman prajapati


Recommended News

Related News